New Ad

एनसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 का हुआ समापन

0

सोनभद्र: सिंगरौली-गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्डस लिमिटेड (एनसीएल) में 30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 तक भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें की थीम पर मनाए गए सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2023 का समापन कंपनी के मुख्यालय में हुआ।

समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए एनसीएल सीएमडी श्री भोला सिंह ने कहा कि आने वाले समय में संस्थानों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में भागीदारी व निवारक सतर्कता अहम भूमिका निभाएगी l साथ ही उन्होने उपस्थित एनसीएल कर्मियों से कंपनी की दृष्टि से जुड़कर स्वच्छ एवं स्वस्थ मन से राष्ट्र की सेवा करने का आवाहन किया l इस अवसर पर बोलते हुए उन्होने एनसीएल की मशीनकरण के प्रति प्रतिबद्धता जतायी व विभागीय उत्पादन को निरंतर बढ़ाने पर बल दियाl साथ ही आने वाले वर्षों में कंपनी का शत प्रतिशत कोयला प्रेषण हरित विधियों से करने की बात कही l

इस अवसर पर एनसीएल के नवागन्तुक मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पंकज कुमार ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक संसाधनो की पहुँच के लिए भ्रष्टाचार से मुक्ति आवश्यक हैl उन्होने संस्थानों को स्थायी रूप से भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए जन जागरूकता को अपरिहार्य बताया बेहतर समाज, बेहतर कार्य संस्कृति, व  बेहतर भविष्य के लिए भागीदारी सतर्कता पर बल दिया। उन्होने उपस्थित लोगों से असंगठित क्षेत्रों के प्रति बेहद संवेदनशीलता से काम करने का आवाहन किया ।

समापन समारोह के दौरान एनसीएल के सीएमडी श्री भोला सिंह, निदेशक(कार्मिक) श्री मनीष कुमार निदेशक(वित्त) श्री रजनीश नारायण , निदेशक (तकनीकी/ संचालन) श्री जितेंद्र मलिक, एवं निदेशक (तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) श्री एस.पी सिंह, एनसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पंकज कुमार, परियोजनाओं व मुख्यालय के महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2023 के दौरान एनसीएल में सतर्कता संबंधी जागरूकता हेतु कर्मियों का प्रशिक्षण, विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, ग्राम-संवाद, सतर्कता शपथ, सतर्कता रैली, प्रतियोगताएं जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे ।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2023 के समापन समारोह के दौरान सप्ताह भर चलने वाली विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मियों व परियोजनाओं को सम्मानित किया गया। परियोजनाओं में निगाही को प्रथम, झिंगुरदा को द्वितीय व अमलोरी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। सप्ताह के दौरान एनसीएल के आस-पास के विद्यालयों में निबंध लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण एवं प्रश्नोत्तरी जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं थी। समापन समारोह स्थल पर एक पोस्टर गैलरी भी लगाई गई थी जिसका अवलोकन समारोह में शामिल हुए गणमान्यों ने किया।

कार्यक्रम में एनसीएल के सतर्कता विशेषांक मैगजीन 2023 का ई-विमोचन भी किया । इस अवसर पर एनसीएल वेबसाइट पर एक शिकायत पोर्टल भी लॉंच किया गया । कार्यक्रम में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2023 के दौरान किए गए कार्यों को एक चल चित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया । साथ ही विशेष पीआईडीपीआई पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया ।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2023 के समापन समारोह के दौरान एनसीएल के स्कूलों के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सतर्कता विभाग के विभागाध्यक्ष श्री एम के सिंह ने दिया  ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.