New Ad

वायरल ऑडियो ने मचाई खलबली, लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने लोगों से की अपील

0

 

लखनऊ : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भड़काऊ ऑडियो क्लिप ने यूपी पुलिस में खलबली मचा दी है। अयोध्या में भूमि पूजन का विरोध करते हुए समुदाय विशेष को भड़काने वाले इस ऑडियो क्लिप की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है। इस संबंध में लखनऊ में हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने लोगों से इस मामले में सहयोग मांगा है। कमिश्नर ने इस ऑडियो क्लिप को वायरल न करने की अपील की है। सीपी सुजीत पांडेय ने कहा कि इसके पीछे जो भी लोग हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने बताया आज सुबह से ही मीडिया सहित अन्य लोगों को अज्ञात नंबरों से आगामी स्वतंत्रता दिवस और देश की एकता, अखण्डता के खिलाफ ऑडियो मैसेज भेजे जा रहे हैं।

इस ऑडिया क्लिप के पीछे जिन लोगों का हाथ है, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। बता दें कि ऑडियो क्लिप में 5 अगस्त को अयोध्या में पीएम मोदी द्वारा किए गए भूमि पूजन का विरोध करते हुए समुदाय विशेष को अलग राष्ट्र के लिए भड़काया जा रहा है। ऑडियो क्लिप में 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लालकिले से झण्डारोहण करने से रोकने की भी अपील की गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.