इंजीनियर श्री फरीद ज़ैदी के पुत्र वली ज़ैदी ने कक्षा 10 आई सी एस ई बोर्ड में 97% अंक प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रौशन किया है।
लखनऊ : नगर निगम जोन 6 के इंजीनियर रहे श्री फरीद ज़ैदी के पुत्र वली ज़ैदी ने कक्षा 10 आई सी एस ई बोर्ड में 97% अंक प्राप्त कर अपने परिवार वा खानदान का नाम रौशन किया है।ज्ञात रहे कि वली ज़ैदी सेंट फ़्रांसिस स्कूल के होनहार छात्र हैं।इनकी इस कामयाबी से खुशी का माहौल है।लोग इसको मुस्तकबिल में कामयाबी के लिए अपनी दुआओं से नवाज़ रहे हैं।