New Ad

हम निपुण बनेंगे नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन

0

इटावा। स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत निपुण भारत मिशन उत्तर प्रदेश हेतु जन जागरूकता नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया जा रहा है।इसी के अंतर्गत ग्राम बोराइन सैफई में टीम द्वारा”हम निपुण बनेंगे रोज विद्यालय जाएंगे” नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन हुआ।नोडल शिक्षक कमलेश कांत एवं मंजू भदौरिया द्वारा ग्रामीणों को सूचना देकर एकत्रित किया गया।नुक्कड़ नाटक द्वारा टीम ने ग्रामीणों को लड़का लड़की में भेद ना करने,प्रतिदिन विद्यालय भेजने,बच्चों को नियत यूनिफॉर्म जूता मोजा स्वेटर में विद्यालय भेजने,मीटिंग में अभिभावकों को उपस्थित रहने आदि के संदेशों द्वारा जागरूक किया।विद्यालय के शिक्षक नितिन दुबे,अर्पण गुप्ता,आरती ओमरे , होम सिंह ने बच्चों को संदेश दिया। कार्यक्रम में गांव के अनेकों ग्रामीण उपस्थित रहे एवं टीम की नाटकों द्वारा दिए गए संदेशों को भी आत्मसात किया। विद्यालय के शिक्षकों एवं टीम द्वारा ग्रामीणों अभिभावकों एवं बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने और पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने हेतु शपथ भी दिलाई गई।स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य राम जनम सिंह ने बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशन में जनपद इटावा को निपुण बनाने हेतु जिला परियोजना कार्यालय निपुण भारत अभियान को एक जनांदोलन बनाने को कटिबद्ध है और इसी श्रृंखला में जनजागरण हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जनपद इटावा प्रदेश का निपुण जनपद बनने की ओर अग्रसर है।अंत में मंजू भदौरिया एवं कमलेश कांत ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.