New Ad

गर्भवती को सीएचसी ले जाते समय एम्बुलेंश में हुई डिलीवरी जच्चा बच्चा सुरक्षित

स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीजो को एम्बुलेंश में ही इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवा देना सराहनीय

0
कदौरा (जालौन) देर रात प्रसव के लिए महिला को ग्राम से सीएचसी ले जाते समय एम्बुलेंश कर्मीयो की मदद व सूझ बूझ से एम्बुलेंश में ही डिलीवरी हो गई जिससे कर्मीयो द्वारा दोनों को सुरक्षित कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया वही उक्त इमरजेंसी सेवा देने वाले कर्मीयो को चिकित्साधीक्षक द्वारा सराहनीय बताते हुए उन्हें शाबाशी दी गयी शाशन द्वारा एम्बुलेंश सेवा जनता के लिए जीवन दायिनी है जो कम समय मे मरीज को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उनका जीवन बचाने का कार्य करती है ज्ञातव्य हो कि सीएचसी कदौरा क्षेत्र ग्राम लहरा से महिला डिलीवरी की सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह कदौरा सीएचसी से पहुंची 102 एम्बुलेंश  कर्मीयो में ईएमटी फैज खान व पायलट राजा राम द्वारा कम समय मे गर्भवती हाजरा शराफत वर्ष निवासी लहरा के घर पहुंचकर उसे सीएचसी लाया जा रहा था तभी सुबह ग्राम से थोड़ा दूर रास्ते मे अधिक प्रसव दर्द होने पर एम्बुलेंश कर्मीयो द्वारा गाड़ी रोक सफल प्रसव करा लिया गया वही सफल डिलीवरी होने पर जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित सीएचसी केंद्र लाकर भर्ती कराया गया वही एम्बुलेंश में ही हुई सफल डिलीवरी को लेकर महिला के परिजनों द्वारा 102 एम्बुलेंस कर्मीयो को बहुत धन्यवाद देते हुए सरकार की उक्त योजना को सराहा गया वैसे शाशन की एम्बुलेंस योजना वास्तविक जनहित में कारगर है जो आआये दिन तमाम बेसहारा लोगो की जान बचाने का कार्य समय पर पहुंचकर करती है।कई घटनाओं में एक्सीडेंट डिलीवरी को लेकर सम्पूर्ण एम्बुलेंश स्टाफ द्वारा बड़ी ही जिम्मेदारी से अपना कार्य कर लोगो की जान बचाने का कार्य किया जाता है।एव उक्त एम्बुलेंश 102 व 108 द्वारा अक्सर मरीजों को इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्य समय के अंदर ही भिजवाने का कार्य किया जाता है जो कि जनहित के लिए सर्वोपरि है।जबकि पूर्व में ग्रामीणांचल में मरीजों को इमरजेंसी में स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाने के लिए कोई साधन न होने पर मरीजों की जान तक चली जाती थी लेकिन शाशन द्वारा प्रदत्त योजना से जनता को बड़ा लाभ मिला है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.