New Ad

कौन लेगा विराट, रोहित और जडेजा की जगह:

0

CRICKET: टीम इंडिया वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद घर वापसी कर चुकी है। 29 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबला जीतकर इंडियन क्रिकेट के 3 दिग्गजों रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास भी ले लिया।

ऐसे में जानना बेहद जरूरी है कि इन प्लेयर्स की जगह कौन ले सकता है? स्टोरी में आगे हम तीनों प्लेयर्स के 5-5 ऑप्शन जानेंगे, जो इंटरनेशनल और IPL दोनों लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। शुरुआत जडेजा से…

1. रवींद्र जडेजा: 500+ रन और 50+ विकेट
रवींद्र जडेजा ने 10 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया। उन्होंने 2009 में ही भारत के लिए पहला टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला। जडेजा ने 74 टी-20 खेलकर संन्यास लिया, इनमें उन्होंने 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए। वर्ल्ड कप के 30 मैचों में जडेजा ने 130 रन बनाने के साथ 22 विकेट लिए।

जडेजा टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर खेले। लेफ्ट आर्म स्पिन के साथ लेफ्ट हैंड से बैटिंग भी करते हैं। टीम इंडिया को उनकी सबसे बड़ी कमी फील्डिंग में नजर आएगी, वह टीम के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो फील्डिंग से गेम पलटने की काबिलियत रखते थे।

कौन करेगा जडेजा को रीप्लेस?
अक्षर पटेल वैसे तो जडेजा के परफेक्ट रीप्लेसमेंट हैं, लेकिन वर्ल्ड कप में भारत इन दोनों प्लेयर्स के साथ सभी मैच खेलने उतरा। ऐसे में उम्मीद है कि टीम इंडिया आगे भी 2 स्पिन ऑलराउंडर्स को मौका दे सकती है। इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके वॉशिंगटन सुंदर और क्रुणाल पंड्या फिलहाल जेडजा के बेस्ट रीप्लेसमेंट नजर आ रहे हैं।

  • सुंदर: भारत के लिए 43 टी-20 खेल चुके हैं, राइट आर्म ऑफ स्पिन के साथ लेफ्ट हैंड से बैटिंग करते हैं। पावरप्ले में नई बॉल से बैटर्स को परेशान करते हैं और लम्बे समय से टीम इंडिया का हिस्सा हैं। तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं और फिलहाल जिम्बाब्वे से टी-20 खेलते हुए भी नजर आएंगे। जड्डू के बेस्ट रीप्लेसमेंट फिलहाल सुंदर ही नजर आ रहे हैं।
  • क्रुणाल: IPL के अनुभवी ऑलराउंडर क्रुणाल लेफ्ट आर्म स्पिन के साथ लेफ्ट हैंड से ही बैटिंग करते हैं। नई गेंद के साथ मिडिल और डेथ ओवर्स में भी विकेट निकालते हैं। बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के साथ पारी संभालने की काबिलियत भी है
  • IPL स्टार्स भी कर सकते हैं जड्डू को रीप्लेस

    • साई किशोर: तमिलनाडु के कप्तान साई किशोर नई गेंद से बॉलिंग के एक्सपर्ट हैं। वह एशियन गेम्स में भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं। फिलहाल IPL में गुजरात टाइटंस के लिए अपनी काबिलियत दिखा रहे हैं। बैटिंग भी कर लेते हैं।
    • शाहबाज अहमद: RCB और SRH के लिए IPL में शाहबाज पिंच हिटर का काम कर चुके हैं। लेफ्ट आर्म स्पिन के कारण टीम इंडिया के लिए वनडे और टी-20 फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं।
    • महिपाल लोमरोर: RCB के लिए पिछले IPL में बेहतरीन बैटिंग करने वाले लोमरोर लेफ्ट आर्म स्पिनर भी हैं। उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर रूल के कारण बॉलिंग का कम मौका मिला, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं। स्पिन बॉलिंग के साथ फिनिशर की भूमिका में भी इन्हें तैयार किया जा सकता है।
    • मानव सुथार, मुशीर खान, सौम्य पांडे और मनिमरण सिद्धार्थ जैसे युवा भी जडेजा की जगह लेने की दावेदारी लगातार पेश कर रहे हैं।
    • 2. रोहित शर्मा: टी-20 इंटरनेशनल के टॉप स्कोरर
      ​​​​​
      रोहित शर्मा ने 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया। इसी मुकाबले में युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप में 6 बॉल पर 6 सिक्स लगा दिए। भारत यह टूर्नामेंट जीता भी था। रोहित ने वर्ल्ड कप जीत के साथ अपना करियर शुरू किया और इसी फॉर्मेट का वर्ल्ड कप जीतकर करियर पर विराम भी लगाया।

      रोहित टी-20 के टॉप रन स्कोरर रहे, उन्होंने 4231 रन बनाए। वर्ल्ड कप में भी वह विराट के बाद दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे। रोहित ने अपनी अटैकिंग बैटिंग और विस्फोटक पारियों में 5 सेंचुरी लगाईं। पिछले वर्ल्ड कप में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ फिफ्टी लगाकर मजबूत स्कोर की नींव रखी थीं।

      रोहित की बैटिंग के रीप्लेसमेंट तो शायद मिल जाएंगे, लेकिन टी-20 में टीम इंडिया उनकी कप्तानी को सबसे ज्यादा मिस करेगी। रोहित भले ही टेस्ट में कप्तान कोहली और वनडे में कप्तान धोनी जैसी छाप न छोड़ पाए हों, लेकिन टी-20 में उन्होंने अपनी लीडरशिप की नई पहचान बना दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.