New Ad

काहे की स्मार्ट सिटी, जब पानी की ही हो रही समस्या

0
लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर है लेकिन अभी भी यहां मूल सुविधाओं से जनता वंचित है। बात हो रही राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गीता पल्ली की जो विशाल इको गार्डन के पास स्थित है। आपको बता दें को यहां रहने वाले लोग अभी भी पानी को तरस रहे हैं।
यहां रहने वाले लोगों ने समस्या के बारे में बात करते हुए कहा कि जब से ये लोग यहां रह रहे तबसे पानी की समस्या जारी है। हालांकि ये बीच ये समस्या और बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि पिछले 5 दिनों से पानी नही आ रहा। बाल्टियां लेकर घर के पुरुष आधे किलोमीटर दूर ट्यूबवैल से भरने जाते हैं। इसकी शिकायत लोगों ने संबंधित लोगों तक पहुंचाई है लेकिन समस्या का निस्तारण अभी तक नही हुआ है। स्थिति जस की तस बनी हुई है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.