New Ad

देश में कोरोना के मामलों में क्यों आई अचानक से तेजी? इसके पीछे की यह है वजह

0

दिल्ली : कोरोना के कहर ने भारत समेत पूरी दुनिया में तबाही मचाई हुई है। कोरोना की मार सबसे ज्यादा झेलने वाले देशों में भारत भी एक है। देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। इसकी बड़ी वजह जांचों की संख्या में तेजी को माना जा रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड करीब 16 हजार नए मामले मिले हैं। हालांकि, कोरोना संक्रमण के अब तक ढाई लाख से अधिक मरीज ठीक भी हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 456183 हो गई है। ये आंकड़ा तब है जब पहली बार एक दिन में दो लाख से ज्यादा लोगों के टेस्ट हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 2,15,195 लोगों की कोरोना जांच हुई है।

इससे पहले 23 जून को जब 1,87,223 लोगों की कोरोना जांच की गई तब 14933 नए मामले सामने आए थे। वहीं 21 जून को देशभर में 1,90,730 लोगों की टेस्टिंग की गई तो 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। इससे एक दिन पहले 20 जून यह संख्या 189869 थी। इससे ये साफ है कि जिस तेजी से कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ रही है उसी तेजी से मामले भी सामने आ रहे हैं। यानि ये मामले अभी और तेजी से बढ़ने की सभावना है।

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है और संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों के साथ अब यह देश में दूसरे स्थान पर आ गया है। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 3947 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 66,602 हो गया। इसी अवधि में 68 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 23०1 हो गयी। मृतकों की संख्या के हिसाब से भी दिल्ली महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। राजधानी में 39,313 मरीज रोगमुक्त हुए हैं , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या अब 64,603 पर पहुंच गयी है और अब तक इस वायरस से 833 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 35,339 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 28,371 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 1710 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 20,513 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 18,893 मामले सामने आए हैं तथा इस वायरस से 588 लोगों की मौत हुई है जबकि 12,116 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 15,627 हो गयी है और अब तक 365 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12,213 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में 14,728 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 58० लोगों की मौत हुई है और अब तक 9218 लोग स्वस्थ हुए हैं। मध्य प्रदेश में 12,261 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 525 लोगों की इससे मौत हुई है जबकि 9335 लोग स्वस्थ हुए हैं। दक्षिण भारतीय राज्य कनार्टक में 9,721 और आंध्र प्रदेश में 1०,००2 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 150 और 119 है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.