New Ad

एक अच्छी सोच के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अग्निपथ योजना शुभारंभ की है : धर्मवीर तिवारी

0

सोनभद्र : केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई ‘अग्निपथ योजना’ भारत के युवाओं को देश की रक्षा व्यवस्था से जुड़ने और देश सेवा करने का सुनहरा अवसर है। कोविड काल के दौरान जिस तरह से सेना भर्ती प्रभावित रही उससे देश की सेवा करने वाले नौजवानों को बड़ा नुकसान हुआ । इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने न सिर्फ भर्ती की आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 कर दिया है बल्कि शार्ट टर्म नौकरी का प्लान तैयार कर तीनों सेना में व्यापक भर्ती की योजना भी है । यह कहना है भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी का । धर्मवीर तिवारी ने कहा कि एक अच्छी सोच के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अग्निपथ योजना शुभारंभ की है । इस देश के नौजवान को न सिर्फ रोजगार देना बल्कि उसे प्रशिक्षित और अनुशासित बनाना माननीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प है । इस संकल्प के साथ जब युवा देश में काम करेगा तो निश्चित रूप से भारत विश्व गुरु बनेगा। एक अच्छी सोच और एक अच्छी पहल का बेरोजगार नौजवानों को स्वागत करना चाहिए । बेरोजगार युवाओं को अग्निपथ पर आगे बढ़कर इस योजना का लाभ उठाना चाहिए ।

धर्मवीर तिवारी ने कहा कि जिस तरीके से वामपंथी और विपक्ष के लोग इस अग्निपथ योजना के विरोध में देश के नौजवानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं, वे नहीं चाहते कि देश का युवा प्रशिक्षित और अनुशासित हो । उन्होंने नौजवानों से अपील की है कि वे विपक्ष के बहकावे में न आएं बल्कि आप खुद योजना के बारे में पढ़े और समझकर दूसरों को भी इसकी अच्छाई के बारे में बताएं । देश के 25% नौजवानों को सेना में नियमित रखना और 75% नौजवानों को प्रशिक्षित और अनुशासित करके देश भर में अनेक संस्थाओं में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में शामिल कराकर उन्हें रोजगार देना ऐसा सरकार की मंशा है । जब युवा प्रशिक्षित व अनुशासित होगा तो वह कभी बेरोजगार नहीं रहेगा, यही सरकार की सोच है, जिसे मूर्त रूप देने के लिए माननीय नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना का शुभारंभ किया है पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ने कहा कि 4 साल की नौकरी के दौरान नौजवानों को बेहतरीन पैकेज दिया जा रहा है ।इसके अलावा उन्हें अन्य नौकरी में भी वतीयता दी जाएगी ।धर्मवीर तिवारी ने युवाओं से कहा की है कि वे किसी के बहकावे में न आएं बल्कि खुद आत्मचिंतन करें और इस महत्वपूर्ण योजना को समझकर उसका लाभ उठाएं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.