New Ad

यूपी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के प्रयास से अब एनडीए (NDA) का कुनबा राज्य में बड़ा होने जा रहा है. एनडीए में जल्द ही एक और दल शामिल हो सकता है.

0

राजनीति: महाराष्ट्र के बाद अब उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. सूत्रों की मानें तो यूपी में भी बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) का कुनबा बढ़ेगा. जल्द ही सुभासपा एनडीए में शामिल हो सकती है. सुभासपा को अपने पाले में लाने के लिए महीनों से प्रयासरत यूपी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) का प्रयास अंतिम पड़ाव पर हैं.
उत्तर प्रदेश :-
सूत्रों के अनुसार ब्रजेश पाठक की दिल्ली में अमित शाह से इस सिलसिले में सोमवार को बात हो गई है. अब पार्टी के पूरे हाईकमान की हरी झंडी मिलते ही गठबंधन पर मुहर लग जाएगी. प्रदेश नेतृत्व में सुभासपा को लेकर मन पहले ही बन चुका था. प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ धर्मपाल सिंह काफी पहले से इस ऑपरेशन में लगे हुए थे. बाद में सीएम योगी को भी मना लिया गया था.

दिल्ली में ही चुकी है मुलाक़ात:-

सूत्रों का दावा है कि पिछले महीने ही सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर दिल्ली दौरे पर गए थे. जहां उनकी मुकालात दो बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हो चुकी है. राजनीति के जानकारों की मानें तो ओपी राजभर ने भी इस बाबत अपना मन बना लिया है. बस बीजेपी आलाकमान से हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा है. वहीं बीते दिनों जब अमित शाह लखनऊ आए थे तो भूपेंद्र चौधरी से इस गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.