New Ad

लखनऊ एयरपोर्ट पर महिला यात्री ने कर्मचारी को जड़े थप्पड़,अकाशा एयरलाइस से जाना था मुंबई, 15 मिनट देर से पहुंचने पर हुआ विवाद

0

लखनऊ: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री ने अकाशा एयरलाइन के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को थप्पड़ जड़ दिए। इसके खिलाफ सरोजनी नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दरअसल मुंबई जाने के लिए एक पति-पत्नी उड़ान के समय से लगभग 15 मिनट लेट से एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद अकाशा एयरलाइन कंपनी के काउंटर पर तैनात महिला कर्मचारी निमिषा से उड़ान में जाने की अनुमति मांगी। लेकिन नियमों का हवाला देकर महिला कर्मचारी ने मना कर दिया। उसने कहा कि वह उनकी कोई मदद नहीं कर सकती है। इसके बाद मामला बढ़ने लगा। देखते ही देखते महिला यात्री ने अकाशा एयरलाइंस की कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को थप्पड़ मार दिया

साथी की पिटाई से भड़के अन्य कर्मचारी

एग्जीक्यूटिव को थप्पड़ मारने के बाद बाकी कर्मचारी नाराज हो गए। मामला बिगड़ने लगा तो एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बीच-बचाव किया। मामले की सूचना पर सरोजनी नगर पुलिस भी आ गई। महिला कर्मचारी के तहरीर पर यात्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव निमिषा ने बताया, अकराम और उनकी पत्नी 15 मिनट लेट से एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसके बाद जबरदस्ती यात्रा करने पर अड़ गए। नियमों का हवाला देते हुए कहा, मैं आपकी कोई मदद नहीं कर सकती है।

मैने कहा, आपकी विमान यात्रा के लिए तैयार हो चुकी है और उड़ान भरने वाली है। इसमें आपको यात्रा नहीं करा सकती। इतने में ही अकरम खान की पत्नी ने मुझे थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद अकाशा एयरलाइन के काउंटर पर तैनात कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

सरोजनी नगर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार गिरी ने बताया, अकरम खान तथा उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों यात्री मुंबई के निवासी हैं। लखनऊ में किसी रिश्तेदार के यहां आए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.