New Ad

मिशन शक्ति अभियान चलाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक!

0

खीरों,रायबरेली : मिशन शक्ति अभियान के तहत खीरों क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बरौला में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिला प्रशासन के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग से बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस पाण्डेय के नेतृत्व में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया । आयोजक एस पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति अभियान चलाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आप सभी लोग अपने बच्चों की सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112, 1076 नंबरों को प्रयोग करके पुलिस प्रशासन का सहयोग ले सकते हैं

खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में कार्यशाला में मौजूद संजय सिंह ने कहा कि सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बालिकाओं की सुरक्षा हेतु पिंक बॉक्स लेटर लगाए जा रहे हैं । जिसमें बालिकाएं अपनी समस्याएं लिख कर डाल सकती हैं । एंटी रोमियो स्क्वायड टीम प्रभारी जगदीश यादव ने कहा कि जब भी किसी बालिका के सामने किसी भी प्रकार की असुरक्षा महसूस होती है तो वह तत्काल हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करके पुलिस की सहायता ले सकती हैं । प्राथमिक विद्यालय बरौला की प्रधानाध्यापिका सुनीता भारती एवं मीना मंच सुगम करता मधु जयसवाल द्वारा कार्यक्रम को संचालित किया गया । इस दौरान विद्यालय की बालिकाओं द्वारा रंगोली के माध्यम से हेल्पलाइन नंबर का संदेश दिया गया । इस अवसर पर विद्यालय की मेधावी छात्रा अमृता को सम्मानित किया गया

इस कार्यक्रम में शिक्षामित्र शिव प्यारी देवी, गोमती मीणा, प्रधान प्रतिनिधि इंद्रेश सामाजिक कार्यकर्ता यशी जायसवाल सहित अन्य ग्रामीण महिलाएं व युवतियाँ उपस्थित थी । कार्यक्रम का संचालन मीना मंच सुगमकर्ता मधु जायसवाल एवं आभार सुनीता भारती द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.