New Ad

करंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हुआ हादसा

0 141
Audio Player

महोली सीतापुर :  कोतवाली नगर के चमार टोला में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण छत पर निकली केबिल की चपेट में आकर एक मजदूर नवयुवक की जान चली गई। बुधवार को राजू पुत्र बटेश्वर दयाल उम्र 25 वर्ष लगभग मेहनत मजदूरी कर अपना कार्य करता था। दोपहर 4 बजे के करीब वीरेंद्र के मकान में मजदूरी कर रहा था। उसी दौरान छत के ऊपर निकली हुई बिजली केबिल पर उसका हाथ पड़ गया। जिसकी वजह से उसे करंट लगा और वह केबल से चिपक गया। छत पर मौजूद मजदूरों तथा घर के लोगों ने उसे डंडे की मदद से छुड़ाया। मृतक के परिजन उसको सीएससी लेकर गये। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

परिजनों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मकान मालिक के द्वारा 17 फरवरी 20 को विद्युत विभाग में केबिल को छत से हटवाने की सूचना दी गई थी पर विभागीय अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जिसके फलस्वरूप एक मजदूर नवयुवक घटना का शिकार हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.