New Ad

एनसीएल जयंत के ज्योति स्कूल में एकल उपयोग प्लास्टिक निषेध पर हुई कार्यशाला

0
(सोनभद्र/सिंगरौली) शनिवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के जयंत ज्योति स्कूल में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक सेमीनार एवं जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय कार्यालय, म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंगरौली के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था ।
इस अवसर पर  सिंगरौली के माननीय विधायक  रामलल्लू वैश्य बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । इसके साथ ही  क्षेत्रीय अधिकारी, म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंगरौली  मुकेश श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, जयंत   बिपिन कुमार, अन्य विभागाध्यक्ष, पर्यावरण विभाग के अधिकारीगण, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण  एवं छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि  राम लल्लू वैश्य ने कहा कि एकल उपयोग में आने वाली प्लास्टिक जैसे पन्नी, पानी की बोतल, स्ट्रॉ इत्यादि भूलवश इधर उधर फेंक दिए जाते हैं  जोकि पर्यावरण व हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक है । उन्होंने एकल उपयोग में आने वाली प्लास्टिक के विकल्प सुझाए और सभी को  कपड़े के थैलों का वितरण किया । माननीय विधायक ने सभी को सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई और साथ ही जन-जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई ।
इस दौरान क्षेत्रीय अधिकारी  श्रीवास्तव ने इस विषय पर भारत सरकार की अधिसूचना को सरल भाषा में  बच्चों  को समझाया और एकल उपयोग में आने वाली प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया ।
महाप्रबंधक, जयंत  बिपिन कुमार ने पर्यावरण संरक्षण का ध्यान में रखते हुए देश की ऊर्जा संरक्षा के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराया और साथ ही एकल उपयोग में आने वाली प्लास्टिक के पूर्ण निषेध का आह्वान किया ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के  विभिन्न छात्रों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणामों पर अपने-अपने विचार रखे।  इस दौरान नवजीवन विद्यालय  के प्राचार्य ने विद्यालय परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह  प्रतिबंध लगाने की बात कही ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.