New Ad

सिविल अस्पताल पहुंचे डिप्टी CM, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

0

लखनऊ : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश के उप- मुख्यमंत्री केशव प्रसाद लखनऊ सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां पर सिविल अस्पताल में लगी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ सिविल हॉस्पिटल निर्देशक डीएस नेगी एवं सीएमएस आशुतोष दुबे मौजूद रहे।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा, कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान कोई नहीं भूल सकता है। जिस कश्मीर की समस्या के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने बलिदान दिया था। उसको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धारा 370 370 और 35 A हटाई गई। अब कश्मीर मे कोई भी भूमि ले सकता है।

इसके साथ ही कानपुर की घटना को लेकर कहा कि विकास दुबे अगर पाताल में भी छुपा होगा, तो उत्तर प्रदेश की पुलिस ढूंढ निकालेगी। घटना दुखद है, किसी भी गुंडे को छोड़ा नहीं जाएगा, कानून के दायरे में रहकर कठोर से कठोर सजा दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.