New Ad

योगी आदित्यनाथ दूसरी बार बने मुख्यमंत्री

0

उत्तर प्रदेश की नई कैबिनेट का गठन

शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए।

विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी भी प्रमुख पदों में, कौन होगा इसका हकदार
आलम रिज़वी

लखनऊ : यूपी में 37 वर्षों बाद आज वो समय आ गया है जब किसी नेता ने लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली। यूपी चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत पाया। नतीजे आने के बाद आज यूपी में 18वीं विधानसभा के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान में हुआ। चार बजे योगी ने दोबारा सीएम पद की शपथ ली।

केशव प्रसाद मौर्या जी उप मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण करते हुए

योगी आदत्यिनाथ देश के सबसे बड़े सूबे पर अगले पांच वर्ष तक राज करेंगे। कई मायनों में खास इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी शामिल रहा। 12 प्रदेशों के सीएम भी इसमें शामिल हुए। इस शपथ ग्रहण में मुलायम सिंह यादव, मायावती को भी आमंत्रित किया गया।

ब्रजेश पाठक जी उप मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण करते हुए

बेबी रानी मौर्य ने योगी कैबिनेट में प्रथम महिला ने मंत्री पद की शपथ ली

केशव प्रसाद मौर्य के बाद ब्रजेश पाठक ने ली उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ योगी आदित्‍यनाथ के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहले केशव प्रसाद मौर्य ने उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद ब्रजेश पाठक ने उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.