New Ad

योगी आदित्यनाथ चुने गए विधायक दल के नेता

0

लखनऊ : लोकभवन में भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मत्ति के साथ योगी आदित्यनाथ को विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया है। बता दें सुरेश खन्ना ने प्रस्ताव रखा था। सुरेश खन्ना के प्रस्ताव पर विधायकों ने अपनी मुहर लगाई है। NDA के सभी 273 विधायकों ने सीएम योगी को विधानमंडल दल का नेता चुना

वही सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश की नई सरकार में 48 नए मंत्री योगी मंत्रिपरिषद में शामिल होंगे। 8 नए मंत्री कैबिनेट में भी शामिल होंगे अधिकांश पुराने मंत्री रिपीट किए जाएंगे सिर्फ 2 डिप्टी सीएम होंगे। केशव प्रसाद मौर्या डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे। दिनेश शर्मा भी डिप्टी सीएम बने रहेंगे विश्वसनीय सूत्रों की माने तो प्रदेश की योगी सरकार की कैबिनेट में उनके पिछले कार्यकाल की ही तरह इस बार भी 2 डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे जिसमें केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा अपने उप मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे।

बता दें की उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नई कैबिनेट में ज्यादा फेरबदल नहीं होगा इस बात से भी गुरेज नहीं किया जा सकता विभागों और कैबिनेट में अधिक फेरबदल ना हो। हालांकि इस बात की संभावना अधिक है कि जो पुराने मंत्री रिपीट करेंगे उनके विभागों में फेरबदल किया जा सकता है। साथ ही कुछ पुराने मंत्रियों को अहम जिम्मेदारी दिए जाने की बात भी सामने आ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.