New Ad

यूपी को MSME हब बनाने में जुटी योगी सरकार, आज से लोन मेले की शुरुआत

0

लखनऊ : यूपी में आज से लोन मेले की शुरुआत होगी। यूपी को एमएसएमई हब बनाने के लिए लोन मेले का आयोजन एसएलबीसी द्वारा 12 से 20 मई तक किया जा रहा है। लोन मेला में छोटे उद्यमियों को लोन दिलाने में स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी मदद करेगी। सरकार ने 3 साल में 90 लाख रोजगार देने लक्ष्य तय किया है। ओडीओपी योजना के तहत भी उद्यम स्थापित कर दिए जाएंगे रोजगार।

कोरोना महामारी से जारी जंग के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को एमएसएमई हब बनाने की कवायद में जुटे हैं। सूबे में तीन साल में 90 लाख रोजगार सृजन के उद्देश्य से लोन मेले की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। यह लोन मेला 20 मई तक चलेगा। इसके लिए इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में लौट रहे प्रवासी मजदूरों और कामगारों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए 90 लाख नौकरियों की व्यवस्था करने का फ़ॉर्मूला भी दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयों में 90 लाख नौकरियों की व्यवस्था का फ़ॉर्मूला सुझाकर इस पर काम करने का निर्देश दिया। दरअसल, उत्‍तर प्रदेश में 90 लाख MSME हैं। इस तरह ऐसी एक इकाई में अगर एक व्‍यक्ति को भी नौकरी दी गई तो 90 लोगों को रोजगार मिल सकेगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.