रविवार को खुली रहेंगी मिठाई व राखी की दुकानें
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना महामारी के बीच रक्षाबंधन पर्व के मौके पर महिलाओं को बड़ी राहत दी है। राज्य परिवहन निगम की सभी बसों में सोमवार के महिलाएं मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी। वहीं सरकार ने राखी और मिठाई की दुकानों को खोलने के निर्देश दिए है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व के मौके पर रविवार को मिठाई व राखी की दुकानें खुली रहेंगी। क्योंकि कोविड-19 व संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए प्रत्येक शनिवार रविवार को बाजारों की सप्ताहिक बन्दी निर्धारित है। बता दें कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यूपी में हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहता है। लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक रहता है। लेकिन इस बार रक्षाबंधन को देखते हुए रविवार को सरकार की ओर से लोगों की थोड़ी राहत दी गई है।
सरकार की ओर से कहा गया कि सीएम योगी पिछले 3 वर्षों की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पर्व पर यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत रविवार की मध्य रात्रि 12 बजे से सोमवार की मध्य रात्रि 12 बजे के बीच 24 घंटे निगम की सभी श्रेणी की बसों में महिला यात्रियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी। इस दौरान महिलाओं की टिकट के पैसे नहीं देने होंगे। मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के पर्व पर पुलिस को सघन पैट्रौलिंग के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर कोविड के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन किया जाए। कोई भी सार्वजनिक आयोजन न किया जाए। घर पर ही रहकर पर्व मनाएं। योगी सरकार ने इससे पहले अनलॉक-3 के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे। जिसमें 1 से 3 अगस्त के मध्य बकरीद और रक्षाबंधन त्योहार को ध्यान में रखते हुए शनिवार और रविवार को मिठाई, बेकरी, पशु विक्रय और राखी विक्रय की दुकानों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जाने की इजाजत दी गई