New Ad

महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

Women's tailoring training program ended

0
बहराइच :  इण्डियन बैंक स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने जिला मिशन प्रबन्धक राष्ट्रीय आजीविका मिशन राहुल कुमार और निदेशक आरसेटी आशीष कुमार गुप्ता के साथ 39 प्रशिक्षार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र का वितरण किया।
इस अवसर पर डीडीओ ने प्रशिक्षार्थियों का आहवान किया कि सिलाई के प्रशिक्षण के साथ-साथ कम्प्यूटर की भी जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हुनर के साथ कम्प्यूटर का ज्ञान भी आवश्यक है ताकि कोई भी व्यक्ति इण्टरनेट की सहायता से नित नई-नई जानकारियाॅ प्राप्त कर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सके। उन्होंने सभी महिला प्रशिक्षार्थियों को पौष्टिक आहारयुक्त भोजन के महत्व के बारे में भी जानकारी प्रदान की। आर-सेटी निदेशक ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा भेजी गयीं 39 महिलाओं द्वारा 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उन्होंने बताया कि सभी महिलाएं विभिन्न ब्लाकों के अन्र्तगत विभिन्न समूहों से जुडी हुई थी। इस अवसर पर प्रवक्ता राजेश कसौधन व अरविन्द कुमार मिश्रा व कार्यालय सहायक सनी कुमार अतुल सिंह भी मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.