New Ad

राज्यपाल से भारतीय पुलिस सेवा के 14 परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने भेंट की

0

 

उत्तर प्रदेश  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में भारतीय पुलिस सेवा के 72वें आर0आर0 (2018-19 बैच) के 14 परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने भेंट किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) सुजान वीर सिंह तथा अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) एस0एन0 तरडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं एवं बच्चियों में असुरक्षा की भावना को खत्म करने का माहौल बनायें, जिससे कि बेटियां बेधड़क होकर कहीं आ जा सकें और माता-पिता को चिन्ता भी न रहे। व्यावहारिक ज्ञान व प्रशिक्षण आपको फील्ड में ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि आप लोग गांव के बच्चों से मिलें और उन्हें मित्र बनायें। ये बच्चे गांव में होने वाली हर घटनाओं के बारे में आपको सूचित करते रहेंगे और आपके बड़े काम आयेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि जनता में मित्र की तरह होनी चाहिए। आप सदैव जनता के प्रति संवेदनशील रहें।

आनंदीबेन पटेल ने अधिकारियों से कहा कि टी0बी0 ग्रस्त बच्चों को स्वयं गोद लें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। बच्चा जब ठीक होगा तो आपको भी संतुष्टि मिलेगी। इस संबंध में जिलाधिकारी से समन्वय कर स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग भी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र में बाल विवाह कतई न होने दें, क्योंकि यह एक सामाजिक बुराई है। एक सभ्य समाज के लिए इसका सभी को विरोध करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को महसूस करते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से कार्य करें।

राज्यपाल से भेंट करने वाले प्रशिक्षु अधिकारियों में अभिषेक भारती, अबिजीत आर0 शंकर, कृष्ण कुमार, मनीष कुमार शांडिल्य, मृगांक शेखर पाठक, अजय जैन, सागर जैन, आकाश पटेल, सत्य नरायन प्रजापत, विवेक चन्द्र यादव, प्रीति यादव, सारावनान टी0, शशांक सिंह तथा अनिरूद्ध कुमार शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.