New Ad

लखनऊ KGMU में 18 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित स्टाफ की संख्या 300 के पार

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बना हुआ है। राजधानी में कोरोना भयावह हो चुका है। शहर में 24 घंटे में सर्वाधिक केस रहे। केजीएमयू के डॉक्टर और स्टाफ लगातार संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। केजीएमयू में स्थाई व अस्थाई दस हजार कर्मी हैं, वहीं हजारों की तादाद में डॉक्टर व छात्र है।

पिछले 24 घंटे में 18 डॉक्टरों में वायरस की पुष्टि हुई है। इसी के साथ संक्रमित स्टाफ की संख्या 300 के पार हुई। यह चिकित्सक क्वीनमेरी, ट्राएज एरिया, आइडीएच वार्ड, फॉरेंसिक मेडिसिन, सर्जिकल आंकोलॉजी समेत कई विभागों में तैनात हैं। 12 कर्मचारी भी वायरस की चेपट में आए हैं। ड्यूटी कर रही एक नर्स भी पॉजिटिव आ गई।

वहीं स्वास्थ्य भवन के कर्मी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। 28 अगस्त को 73 कर्मचारियों के नमूने लिए गए। रविवार को 15 कर्मचारी पॉजिटिव मिले। अब तक 50 से ज्यादा कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। शेष कर्मचारियों की टेस्टिंग जारी है। वहीं, स्टाफ ने ड्यूटी रोस्टर को ठीक से लागू करने की मांग की। रविवार को 587 मरीजों की बीमारी से जंग जीती।

बीते 24 घंटे में इंदिरा नगर में 48, ठाकुरगंज में 27, तालकटोरा में 36, हसनगंज में 21, गोमतीनगर में 45, महानगर में 38, हजरतगंज में 32, मड़ियांव में 26, रायबरेली रोड के 41,चौक में 33, जानकीपुरम में 37, विकासनगर में 27, सआदतगंज में 13, गुडम्बा में 17, कृष्णानगर में 14, कैंट में 44, आलमबाग में 41, नाका में 18, अलीगंज में 37, काकोरी में 15, हुसैनगंज में 14, सरोजनीनगर में 12, चिनहट में 18 रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.