New Ad

यूपी में कोरोना के 4991 व लखनऊ में 796 नए मामले, रिकाॅर्ड 95 लोगों की मौत

0

 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 4,991 नए मामले सामने आए है। इस दौरान रिकाॅर्ड 95 लोगों की मौत हो गई है। जिससे हड़कंप मच गया है। लोग दहशत में आ गए है। राजधानी लखनऊ में गुरुवार को 796 नए पाॅजिटिव मरीज मिले है और 11 लोगों की मौत हो गई है।
संक्रमितों का आकंड़ा पहुंचा 20 हजार के करीब
लखनऊ में नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 19,764 पहंुच गई है। कुल संक्रमित मरीजों में से 6,705 मामले अभी भी सक्रिय है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ होम आइसोलेट में है। वहीं गुरुवार को 1,014 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अबतक 12813 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 246 लोगों की कोविड संक्रमण से जान जा चुकी है।
कानपुर में अबतक 334 लोगों की मौत
कानपुर नगर में आज दूसरे नंबर पर रहा है। जहां कोरोना के 348 नए केस आए है। इसके अलावा प्रयागराज में 319, गोरखपुर में 186, वाराणसी में 147, इलावा में 129, देवरिया में 119, अलीगढ़ में 106, बरेली और झांसी में 92-92 नए मामले आए है। इस दौरान कानपुर नगर में 9, आजमगढ़ में 7, प्रयागराज और बहराइज में 5-5, वाराणसी, गोरखपुर और गाजीपुर में 4-4, झांसी, मुरादाबाद, मेरठ और पीलीभीत में 3-3, सहारनपुर, कुशीनगर, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, फतेहपुर, अमेठी और महोबा में 2-2 और बरेली, बलिया, जौनपुर, अलीगढ़, देवरिया, आगरा, शाहजहांपुर, बस्ती, हरदोई, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, मथुरा, मैनपुरी, रायबरेली, फर्रुखाबाद, कासगंज, अंबेडकर नगर और हमीरपुर का एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
यूपी में रिकवरी रेट बेहतर
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 4,991 रोगी मिलने से कोरोना संक्रमितो का आकंड़ा 1,72,334 पहुंच गया है। 24 घंटे के दौरान 4,991 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। अबतक 1,21,090 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके है। यानी अबतक 70 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बीते दिनों में लगातार बड़ी संख्या में स्वस्थ हो रहे मरीजों के चलते यूपी का रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है।
प्रदेश में अभी भी 48511 मामले एक्टिव है। जिनका अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ एल-1, एल-2 और एल-3 में भर्ती है और कुछ होम आइसोलेट में रहकर अपना इलाज करवा रहे। अबतक 2733 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले 18 अगस्त को 77 लोगों की मौत हुई थी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.