सहारनपुर जिला जेल में कैद 57 विदेशी जमाती कोर्ट के आदेश पर रिहा

0

कोर्ट के आदेश पर जमातियों को उनके देश भेजने की कार्यवाही शुरू

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला जेल में पिछले दो महीने से बंद 57 विदेशी जमातियों को रिहा कर दिया गया है। ये सभी किर्गिस्तान, भूटान, इंडोनेशिया, इजरायल, फ्रांस और थाईलैंड के नागरिक थे। जो टूरिस्ट वीजा लेकर भारत में जमात में शामिल हुए थे। दिल्ली की तब्लीगी जमात का मामला सामने आने के बाद इन सभी को जनपद के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया था।

यह सभी अपनी पहचान छिपाकर मस्जिदों, मदरसों और घरों में छिपे हुए थे। जिला प्रशासन ने इन सभी को स्पेशल जेल में क्वारंटाइन कर रखा था। कोर्ट के आदेश पर शनिवार को इन सभी विदेशी जमातियों को रिहा कर दिया गया।

जिला प्रशासन के अनुसार इन सभी का कोरोना टेस्ट हो चुका है। कोर्ट के आदेश के बाद अब इन सभी को उनके देश भेजने की कार्यवाही की जा रही है। कोर्ट के इस फैसले के बाद ही मेरठ और बागपत की अस्थाई जेलों में कैद विदेशी जमातियों की रिहाई के भी आसार बढ़ गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.