New Ad

एटीएम तोड़कर नकदी निकालने का प्रयास कर रहे दो शातिरों को कल्याणपुर पुलिस ने दबोचा 

0

 

कानपुर : कल्याणपुर पुलिस ने रात एटीएम तोड़कर उससे नकदी निकालने का प्रयास कर रहे दो शातिरों को मुखबिर की सूचना पर तड़के अरमापुर गेट के सामने स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम के पास से धर दबोचा। उनकी गिरफ्तारी उस समय हुई जब वे किसी दूसरी घटना को अंजाम देने की फिराक में साजिश रच रहे थे। वहीं,शातिरों का एक साथी पुलिस को देख मौके से भाग निकला। पुलिस फरार शातिर की तलाश कर रही है।

आवास विकास 3 चौकी क्षेत्र के मस्वानपुर में स्थित यूनियन बैंक का एटीएम बूथ है। जहां मंगलवार रात करीब 1रू30 बजे पहुंचे तीन युवक एटीएम को तोड़ नकदी पार करने का प्रयास कर रहे थे। तभी गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी का सायरन सुन तीनों शातिर मौके से भाग निकले। पूरी घटना एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम को टूटा देख मामले की जानकारी बैंक व पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश शुरू की। इस मामले में गुरुवार तड़के मुखबिर की सूचना पर आवास विकास 3 चौकी में तैनात दरोगा विराग मिश्रा हमराही अजीत सिंह व सियारामए सुशांत सिंह आदि पुलिस कर्मियों के साथ पनकी कल्याणपुर रोड के अरमापुर गेट पहुंचे। जहां शातिर पास में स्थित एटीएम बूथों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। पुलिस को देख आरोपित भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा,तो वही उनका एक साथी मौके से भाग निकला।

मौके पर पुलिस ने उनके कब्जे से एक एटीएम कार्ड हैकिंग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस,हथौड़ा, छेनी, पेचकस,चिमटी समेत घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त होने वाली अन्य सामग्री बरामद की है। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम मसवानपुर  निवासी आशिक व अर्जुन बताया है। कल्याणपुर थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक पेशेवर अपराधी है। जो क्षेत्र में स्थित कुछ अन्य एटीएम बूथों में भी छेड़छाड़ कर चुके हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार साथी की भी तलाश की जा रही है।

मुंबई से लेकर आए थे  इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

शातिरों ने बताया कि कार्ड रीडर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को वह लोग मुंबई से लेकर आए थे। जिसका इस्तेमाल वह कार्ड के इलेक्ट्रॉनिक कोड को रीड करने के लिए करते थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.