हमीरपुर: मौदहा कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में पूर्व राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए तमाम शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों का सम्मान किया गया है।
मौदहा के गांव मकरांव स्थित सुंदर लाल शिवहरे डिग्री कालेज, सिसोलर स्थित किशनू बाबू शिवहरे महाविद्यालय, मौदहा कस्बा के गांधी इंटर कालेज, विद्या देवी पालीवाल इंटर कालेज, नेशनल इंटर कालेज, आदर्श इंटर कॉलेज, रहमानिया इंटर कालेज, आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल,पद्मनाभन डिग्री कालेज सहित तमाम शिक्षण संस्थानों में आज शिक्षक दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिनमें यहाँ के छात्र छात्राओं व समाजसेवियों के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया है।इस मौके पर वक्ताओं ने विगत कुछ समय से गुरू शिष्य परंपरा की दयनीय स्थिति के बारे में चर्चा करते हुए समाज में गुरुजनों का सम्मान कायम रखने पर जोर दिया है।कस्बे के महर्षि संत कबीर विद्यालय, रहमानिया कालेज, आदर्श, नेशनल गांधी, मकतब रहमानिया, किण्डर गार्डन, एस.एस.एन.डी पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल रागौल, जीएस विद्यार्थी स्कूल सहित सभी विद्यालय और कोंचिग संस्थाओं में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।