लखनऊ : लखनऊ कमिश्नरेट के हजरतगंज चौराहे पर शनिवार की सुबह साइकिल से आए एक व्यक्ति ने हजरतगंज चौराहे के पास अपने शरीर पर डीजल डालकर आग लगा ली। हज़रत गंज के मुख्य चौराहे पर एक व्यक्ति को आग के शोलो में लिपटा देख पुलिस कर्मी दौड़े और आग को बुझा कर किसी तरह से उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया चिकित्सकों के अनुसार आत्मदाह का प्रयास करने वाला व्यक्ति 40% जल गया है उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मझला हसनगंज उन्नाव के रहने वाले होरीलाल का 35 वर्षीय पुत्र महेश शनिवार की सुबह करीब 8:30 बजे साइकिल से पिपिया में डीजल लेकर हजरतगंज चौराहे पर पहुंचा और अपने शरीर पर काफी डे के सामने डीजल छिड़क कर आग लगा ली । महेश को आंग के शोलों में लिपटा देख जीपीओ पर तैनात सुरक्षाकर्मी दौड़े और उसके शरीर पर लगी आग को बुझाया और उसे तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचा दिया। चिकित्सकों के अनुसार महेश 40% तक जल गया है
पुलिस के अनुसार महेश की पत्नी रीना ने बताया कि उसके पति और उसके रिश्तेदार सुखलाल के बीच 20 वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है जिसका मामला सीओ चकबंदी उन्नाव के कार्यालय में लंबित है रीना के अनुसार उसका पति प्रधानी का चुनाव भी लड़ा था जिसे प्रधानी के चुनाव में 7 सिर्फ वोट मिले थे चुनाव में मिली करारी हार के बाद महेश का का मानसिक संतुलन बिगड़ गया था जिसका इलाज आशियाना के एक प्राइवेट अस्पताल में जारी है । महेश ने आज हजरतगंज में स्थित काफी डे के सामने अपने शरीर पर डीजल डाल कर आत्महत्या का प्रयास क्यों किया इसकी जांच की जा रही है जबकि महेश और उसके रिश्तेदार सुखलाल के बीच चल रहा जमीनी विवाद सीओ चकबंदी उन्नाव के कार्यालय में लंबित है सिविल अस्पताल में भर्ती महेश की हालत नाजुक बताई जा रही क्योंकि 40% जलने के बाद जिंदगी और मौत से जंग तेज़ मानी जाती है । आत्मदाह का प्रयास करने वाले महेश के 3 बच्चे भी हैं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हजरतगंज में किसी व्यक्ति के द्वारा आत्मदाह का प्रयास किए जाने का ये पहला मामला सामने नहीं आया है
इससे पहले भी कई लोग लखनऊ व अन्य जिलों से आकर विधानसभा के आसपास आत्मदाह का प्रयास कर चुके हैं जिसमें कई लोगों की मौतें भी हो चुकी हैं। हालांकि विधानसभा और आसपास के क्षेत्रों में आत्मदाह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहती है लेकिन बावजूद इसके आत्मदाह का प्रयास करने वाले कुछ लोग अपने शरीर पर आग लगाने में सफल हो जाते हैं यही आज भी हुआ शनिवार को महेश जब हजरतगंज के काफी डे के पास पहुंचा और उसने आग लगाई सुबह का समय था पुलिस कर्मियों को यह अंदाजा भी नहीं था कि काफी डे के पास भी कोई व्यक्ति आग लगा सकता है बाहरहाल जीपीओ पर तैनात पुलिसकर्मी दौड़कर आए और महेश के शरीर पर लगी आग को बुझाकर उसे अस्पताल पहुंचा दिया। बताया जा रहा है कि अपने शरीर पर डीजल डालकर आग लगाने वाला महेश मौजूदा समय में लखनऊ के शहादत गंज थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहता है।