New Ad

सरकार की लापरवाही का शिकार हुई अस्पताल में भर्ती अद्धविक्षिप्त किशोरी : सिद्दीकी

अर्द्धविक्षिप्त किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले पर बोले कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष

0

 

प्रांतीय अध्यक्ष की अगुवाई में पीड़िता से मुलाकात करने पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

बांदा। बीते दिनों जिला अस्पताल में भर्ती किशोरी को दुष्कर्म का शिकार बनाने की कोशिश करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सत्तापक्ष को घेरने के लिए विपक्ष ने मोर्चा संभाल लिया है और िवपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल अस्पताल पहुंचकर पीड़िता व उसके परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं। पीड़िता का हालचाल पूछने पहुंचे कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा। कहा कि अब जिला अस्पताल में भर्ती मरीज भी सुरक्षित नहीं हैं। सरकारी कर्मचारी के आरोपी होने पर प्रांतीय अध्यक्ष श्री सिद्दीकी ने प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता इस समय बात करने की स्थिति में नहीं है। यह स्पष्ट हो चुका है कि मेडिकल स्टाफ ने ही इस मंदबुद्धि किशोरी को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। इसे बीमार हालत में आरपीएफ ने भर्ती कराया था, जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी अस्पताल के कर्मचारियों की थी, लेकिन रक्षक ही भक्षक बन गए। बताया कि जानकारी करने पर पता चला है कि अभी तक इस किशोरी की मेडिकल जांच तक पूरी नहीं हुई है। श्री सिद्दीकी ने कहा कि राजनीति से परे हटकर मानवता के नाते कांग्रेसी इस घटना की निंदा करते हैं। सरकार को चाहिए कि इस मामले में ठोस कदम उठाए, ताकि महिलाओं और बेटियों की आबरू सुरक्षित रहे। कहा कि इस घटना के लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार है क्योंकि अस्पताल सरकार के अधीन होते हैं और यहां मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व भी सरकार का ही है। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की घटनाएं उत्तर प्रदेश में निरंतर हो रही हैं। हाथरस में हुई घटना का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि वहां एक नाबालिग दलित बेटी की इज्जत लूटी जाती है। इसके बाद उसकी हत्या कर दी जाती है। प्रशासन ने बिना परिजनों को जानकारी दिए रात में 2 बजे डीजल-पेट्रोल डालकर हवस की शिकार लड़की के शव को जलवा दिया। उन्होंने कहा कि यह सब केवल इसलिए किया गया, ताकि सरकार अपनी नाकामियों को छुपा सके। ऐसे ही प्रदेश में अन्य कई घटनाएं घट चुकी हैं, जिन पर सरकार पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। घटना की शिकार पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।

सपा प्रतिनिधि मंडल ने की पीड़िता से मुलाकात

समाजवादी प्रतिनिधि मंडल भी गुरुवार को जिला अस्पताल में भर्ती इस अर्द्धविक्षप्त किशोरी से मिलने गया। डॉक्टर को बुलाकर हालचाल जाना। सपा प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि इस घटना से जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों और तीमारदारों की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। सरकार को चाहिये कि ऐसे मरीजों की सुरक्षा का प्रबंध करे, जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है। प्रतिनिधि मंडल ने पीड़िता की हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। प्रतिनिधि मंडल में सपा जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव, जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास, युवा नेता ओमनारायण त्रिपाठी विदित, विद्यासागर तिवारी, प्रदीप सिंह परिहार बउवा, सिद्धार्थ गुप्ता, नासिर खां, नगर अध्यक्ष महिला सभा नीलम गुप्ता, अनुराधा प्रदीप जड़िया आदि मौजूद रहे।

पीड़िता मेडिकल कॉलेज रेफर

जिला जजध्अध्यक्षा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमलेश कच्छल के निर्देशानुसार शुक्रवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीडी गुप्ता ने महिला अस्पताल में स्थित वन स्टॉप सेण्टर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय वन स्टॉप सेंटर में सेण्टर मैनेजर रमा साहू, काउन्सलर अनीता वर्मा व अभिलाषा उपस्थित मिलीं। वन स्टॉप सेण्टर में स्थापित पुलिस चैकी में महिला कान्सटेबल हिमांशु यादव उपस्थित थीं। निरीक्षण के दौरान सचिव ने दुष्कर्म की कोशिश की शिकार हुई मंदबुद्धि पीड़िता की जानकारी के संबंध में अवगत कराया गया कि पीड़िता को जिला अस्पताल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान राशिद अहमद, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डीओई भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.