New Ad

यातायात नियमों के पालन को छात्राओं को दिलाई गई शपथ

छात्राओं से समाज के लिए रोल माडल बनने का आह्वान

0

 

ट्रेनर ने सड़क सुरक्षा के प्रति समझाईं जिम्मेदारियां

बांदा। जनपद में यातायात माह के तहत स्कूल-कालेजों में गोष्ठी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में भगवती प्रसाद ओमर बालिका इंटर कालेज में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता गोष्ठी में प्रशिक्षक ने सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारियां समझाईं। इस मौके पर छात्राओं को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। साथ ही निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता से चयनित छात्राओं को यातायात माह के समापन पर सम्मानित कराने की घोषणा की।
सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता गोष्ठी आयोजित हुई। शिक्षा विभाग से मंडलीय मास्टर ट्रेनर (सड़क सुरक्षा) डा.पीयूष मिश्र ने छात्राओं को सड़क यातायात सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी दी। कहा कि सभी को सड़क यातायात के नियमों की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। खासतौर पर बच्चों और युवाओं को जो सड़क दुर्घटना के खतरे पर रहते हैं। छात्राओं से समाज के लिए रोल मॉडल बनकर मिसाल पेश करने को प्रेरित किया। कहा कि सड़क पर दिखने वाली सफेद एवं पीली लाइन हमारी जीवन की रेखाएं हैं। जितना ज्यादा हम नियमों का पालन करेंगे उतना ही सभी का जीवन सुरक्षित रहेगा। यातायात प्रभारी दीनदयाल सिंह ने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने को कहा। कार और दुपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन न चलाने की सलाह दी। ट्रैफिक नियमों का पालन करने और गाड़ी तेज रफ्तार में न चलाएं। गोष्ठी के अंत में छात्राओं को सड़क यातायात के नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य लक्ष्णा पांडेय ने सभी का आभार जताया।

वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर किया जागरूक

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को महाराणा प्रताप चैराहे पर व्यावसायिक और निजी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाए गए। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी गई। स्कूल-कालेजों में छात्र-छात्राओं को गोष्ठी और प्रतियोगिताओं के जरिए यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में क्षेत्राधिकारी यातायात सत्यप्रकाश शर्मा की अगुवाई में जागरूकता के लिए व्यावसायिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। कहा कि कोहरे में वाहन चलाने के दौरान थोडी सी भी लापरवाही बड़े हादसों का सबब बनती है। ऐसे में इन्हें रोकने के लिए यह कदम उठाया है। व्यावसायिक वाहन चालकों से वाहनों के आगे सफेद, पीछे लाल और वाहन के दोनों तरफ पीले रंग का रिफ्लेक्टर टेप लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अभियान में चालकों को जानकारी दी जा रही है कि कोहरे में वाहन चलाने के दौरान डीपर लाइट का इस्तेमाल करें। फॉग लाइट का इस्तेमाल भी होने से कोहरे में वाहन चलाना आसान होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.