New Ad

अधिशाषी अधिकारी की एक अनूठी पहल लोगों को डेंगू व कोरोना जैसी महामारी से किया जागरूक

0

 

उन्नाव  :  सोमवार को नगर पंचायत सफीपुर में अधिशासी अधिकारी डॉ अनुपम सिंह के नेतृत्व में डेंगू एवं वेक्टर जनित रोगों से बचाव व पॉलीथिन का इस्तेमाल रोकने तथा तेजी से पैर पसार रहे कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूकता फैलाने हेतु नगर में भ्रमण करके डेंगू से बचाव के पर्चे बांटे गए एवं दुकानदारों को यह चेतावनी दी गई कि समस्त दुकानदार एवं उनके वर्कर स्वयं मास्क लगाए रहे तथा यह सुनिश्चित करें कि उनकी दुकान में कोई भी ग्राहक या व्यक्ति बिना मास्क के प्रवेश ना करें दुकानदारों से यह भी अपेक्षा की गई कि वह स्वयं भी मास्क का प्रयोग करें और ग्राहकों को भी प्रदान करें और लोगों को जागरूक करें व साथ ही साथ यह भी चेतावनी दी गई यदि किसी दुकानदार की दुकान में बिना मास्क लगाए कोई व्यक्ति पाया जाता है तो उन समस्त व्यक्तियों का जुर्माना ₹500 प्रति व्यक्ति की दर से दुकानदार से ही वसूल किया जाएगा इसलिए दुकानदार स्वयं जागरूक हो और लोगों को जागरूक करें तथा बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को अपनी दुकान में प्रवेश न करने दें इससे नगर में जागरूकता भी आएगी और लोग मास्क लगाकर चलने की आदत भी डाल पाएंगे इसी अपेक्षा के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.