New Ad

होली पर हादसों ने गमगीन किया माहौल

0

सहारनपुर :होली पर खुशियों के रंगों से सराबोर त्योहार को हादसों ने गमगीन कर दिया जिसमें अलग अलग हादसों में करीब डेढ़ दर्जन लोग गंभीर घायल हुए जबकि दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के अंबाला रोड स्थित पुल से तेज़ी से गुजर रही एक तेज़ रफ़्तार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी अपना संतुलन खोकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे आ गिरी जिससे कार में बैठे तीन युवक गंभीर घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु हायर सेंटर भेजा गया है वहीं दूसरी घटना में स्टेट हाईवे 59 के नागल टपरी रोड के खटोली मोड़ पर एक कार से दो बाइक सवार युवक तेज़ी से टकरा गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा दिल्ली रोड पर थाना रामपुर मनिहारन के अंतर्गत यूनिटेक चौकी से आगे बाइक सवार की अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं देर शाम आई एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जनपद सहारनपुर में आज हुए अलग अलग सड़क हादसों में अब तक क़रीब 5 कि मौत की खबर आ रही है, डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल होने की सूचना है, यह सब नशे में तेज गति से वाहन चलाने की वजह से हुआ है, अधिकतर हादसे तेज़ रफ़तार की वजह से हुए है, पुलिस प्रशासन द्वारा जागरूक करने के बाद भी लोग समझना नही चाहतें, तेज़रफ़्तार व शराब पीकर वाहन न चलाये इसके लिये बार बार जागरूक किया जा रहा है, लेकिन लोग फिर भी शराब पीकर तेज़ वाहन चलाते है, यही कारण है कि जनपद में 5 लोगो ने अपनी जान गवाई इसके साथ उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से भी घटनाओं की खबरे आ रही है, सभी घटनाएं तेज़ गति से वाहन चलाने पर ही होना बताया जा रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.