New Ad

उर्जावान कार्यकताओ को जिला पंचायत सदस्य पद का समर्पित प्रत्याशी बनायेगी कांग्रेस पार्टी- ङा.पीएल पुनिया

0

बाराबंकी । कांग्रेस पार्टी गांव की सरकार का चुनाव मजबूती से लडकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के समर्थित उर्जावान कार्यकताओ को जिला पंचायत सदस्य पद का समर्पित प्रत्याशी बनायेगी, पार्टी के समर्थित प्रत्याशी अच्छी संख्या में जीत दर्ज करेगे। भाजपा सरकर की गलत नीतियो, बिगडी कानून व्यवस्था, जंगल राज के चलते ग्रमीण अंचल में भय का वतावरण है।  उक्त उद्गार छत्तीसगढ राज्य के प्रभारी पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज अपने ओबरी आवास पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में विधानसभा क्षेत्र जैदपुर के विकास खण्ड हरख के कांग्रेसजनो से पार्टी प्रत्याशी चयन बैठक के दौरान व्यक्त किये ।

 

उन्होने कहा कि जनता देश के अन्नदाता की उपेक्षा से नराज है और भाजपा सरकार से छुटकारा चाहती है जिसकी शुरूआत वह पंचायत चुनाव से करने जा रही है। पार्टी के उर्जावान कार्यकर्ता पार्टी समर्थित प्रत्याशिओ की जीत सुनिश्चित कराने के लिये जुट जाये। बैठक की अध्यक्षता विकास खण्ड हरख के कांग्रेस अध्यक्ष पुत्तू लाल वर्मा तथा संचालन विधानसभा जैदपुर के प्रभारी महासचिव के0सी0 श्रीवास्तव ने किया।

 

पूर्व सांसद  पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनपद की सभी 57 जिला पंचायत सदस्यो के निर्वाचन मे पार्टी के समर्थित प्रत्याशी उतरेगी। एक – एक सीट से कई-कई आवेदन आ चुके है प्रत्येक विकास खण्ड के वरिष्ठ कांग्रेसजनो से राय के बाद पार्टी समर्थित प्रत्याशियो की घोषणा की जायेगी। विकास खण्ड हरख के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी मंत्रणा बैठक में मुख्यरूप से सुरेश चन्द्र वर्मा, सरजू शर्मा, वीरेन्द्र प्रताप यादव, अजीत वर्मा, मंशाराम, अनिल कुमार, विजय कुमार, रामनरायण, मो0 नसीर, सै0 सुहेल अहमद, अतीक अहमद, राम सिंह, नागेन्द्र कुमार, योगेन्द्र प्रसाद, उदय सिंह, अमर सिंह, हरि प्रसाद, सुरेनद्र कुमार राघवेन्द्र सिंह, अवधेश कुमार , राजकुमार, मो0 हसनैन, राम नरेश वर्मा, राम धीरज, ऊदल सिंह सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.