लखनऊ : शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा के खिलाफ सीएम पोर्टल पर लिखित शिकायत दर्ज कर वक्फ बोर्डे के दफ्तर पर जबरन और गैरकानूनी तरीके से कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग की है।
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने लिखित शिकायत में कार्यवाई की मांग करते हुए कहा कि मंत्री मोहसिन रजा ने अधिकारियों का अपमान करके कानून के विरूद्ध बोर्ड पर कब्जा किया है। और मंत्री ने पहले से बंद कमरे पर अपना ताला लगा दिया है।
राज्यमंत्री मोहसिन रजा और शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के बीच पहले से ही कई मामलों मे विवाद चल रहा है और दोनों ही एक दूसरों पर वक्फ बेचने और सम्पत्तियों को खुर्द बुर्द करने के गम्भीर आरोप लगाते रहे है। वहीं गुरुवार को रिज़वी की ओर से दर्ज शिकायत के बाद एक बार फिर से दोनो के बीच तनातनी दिखाई दे रही है।