लखनऊ : आज पूरे देश में ईद-उल-फित्र का त्यौहार मनाया जा रहा है। 30 दिन रोजे रखने के बाद मुस्लिम भाई आज एक-दूसरे को ईद की बधाई दे रहे हैं। इस मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी लखनऊ स्थित ऐशबाग ईदगाह और टीले वाली मस्जिद पहुंचकर वहां उपस्थित धर्मगुरुओं व अन्य को ईद की मुबारकबाद दी।
ऐशबाग ईदगाह में अखिलेश यादव का मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने स्वागत किया। बता दें कि कोरोना महामारी और लाॅकडाउन के चलते इस बार सभी मुस्लिमों ने अपने घरों पर रोजे रखकर अल्लाह की इबादत की। ईद पर सभी ने एक-दूसरे को मोबाइल पर ही बधाई दी।
महामारी के चलते लोगों को गले मिलने, मस्जिद या अन्य कहीं पर भीड़ एकत्र करने से मना किया गया था। जिसके चलते सभी अपने अपने घरों पर रहकर ही ईद का त्यौहार मनाया