New Ad

सभी विभाग बेहतर अन्तर्विभागीय समन्वय से क्लस्टर आधारित कोविड-19 टीकाकरण को सफल बनाये।

0

सीतापुर  : सभी विभाग बेहतर अन्तर्विभागीय समन्वय से क्लस्टर आधारित कोविड-19 टीकाकरण को सफल बनाये। लोगों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित करते हुये टीकाकरण के लक्ष्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये। पाइलेट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत चयनित छः विकास खण्डों मछरेहटा, मिश्रिख, सिधौली, कसमण्डा, परसेण्डी एवं लहरपुर में निर्धारित क्लस्टरों में तय कार्यक्रमानुसार लोगों को जागरूक करते हुये टीकाकरण कराया जाये।

उक्त निर्देश जिलाधिकारी  विशाल भारद्वाज ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक के दौरान दिये। जिलाधिकारी ने जुलाई माह में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शासनादेश में दिये गये निर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां पूर्ण करते हुये सभी पात्रों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाये। समय से माइक्रोप्लान प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी समय से माइक्रोप्लान प्रस्तुत करें। पाइलेट प्रोजेक्ट के तहत चयनित छः विकास खण्डों मछरेहटा, मिश्रिख, सिधौली, कसमण्डा, परसेण्डी एवं लहरपुर में निर्धारित क्लस्टरों में तय कार्यक्रम के अनुसार गतिविधियों का संचालन करते हुये आवश्यक प्रबन्ध पूर्ण कर टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि क्लस्टर बनाते हुये उसकी सूचना तत्काल प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि मोबिलाइजेशन टीमों का क्षेत्र निर्धारित करते हुये उसका पर्यवेक्षण भी किया जाये। बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को भी निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुये टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से अभियान में सहयोग करें।

बैठक के दौरान सर्विलांस मेडिकल आफीसर डा0 अपूर्वा चैहान एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सुजीत वर्मा ने पावर प्रेजेण्टेशन के माध्यम से क्लस्टर आधारित कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के पाइलेट चरण, प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं क्लस्टर फार्मेशन, मोबिलाइजेशन, वैक्सीनेशन आदि विषयों के विषय में भी बताया। उन्होंने बताया कि पायलट प्लान के तहत मछरेहटा, मिश्रिख, सिधौली, कसमण्डा, परसेण्डी एवं लहरपुर को चयनित किया गया है। जुलाई माह में टीकाकरण कार्यक्रम को स्केलअप करने के लिये जनपद में जून माह में ही चार क्लास्टरो में एक विकास खण्ड में पायलट किया जायेगा। प्रथम क्लस्टर में 17 से 19 जून तक जागरूकता प्रसार कर 21 एवं 22 जून को टीकाकरण किया जायेगा। द्वितीय क्लस्टर में 19 से 22 जून तक जागरूकता प्रसार कर 23 से 24 जून तक टीकाकरण किया जायेगा। इसी प्रकार तृतीय क्लस्टर में 22 से 24 जून तक जागरूकता प्रसार कर 25 से 26 जून तक टीकाकरण किया जायेगा तथा चतुर्थ क्लस्टर के 24 से 26 जून तक जागरूकता प्रसार का 28 से 30 जून तक टीकाकरण किया जायेगा। पाइलेट फेज के उपरान्त सभी 19 विकास खण्डों में फेज-1 का संचालन माह जुलाई 2021 में तथा फेज-2 का संचालन माह अगस्त 2021 में किया जायेगा।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मधु गैरोला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0के0 सिंह सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी, ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.