New Ad

अलीगंज बीएमसी में सभी जांचें ठप, गर्भवती महिलाओं के प्रसव कराने से भी इनकार

0

अस्पताल प्रशासन ने कहा, बाहर से कारोना की जांच करवाएं तभी होगा प्रसव

लखनऊ : प्रदेश एक तरफ जहां कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ सरकारी अस्पतालों में जांच व्यवस्थाएं ठप हो गई हैं। राजधानी के अलीगंज बाल महिला चिकित्सालय (बीएमसी) में अल्ट्रासाउंड जांच कई दिनों से ठप है। यहां तक कि कोरोना की आशंका में मरीजों के नमूने भी नहीं लिए जा रहे हैं। वहीं अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है।

जबकि सभी अस्पतालों को निर्देश हैं कि प्रसव से पहले कोरोना जांच करवायें पर अस्पताल में जांच न होने का हवाला देते हुए मरीजों को खाली हाथ लौटाया जा रहा है। अनिता ने बताया कि बीते छह महीनों से बीएमसी में जांच करवा रहे हैं अब प्रसव का समय आया तो दर दर भटकना पड़ रहा है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है, जांच के पैसे होते तो निजी अस्पताल में ही इलाज करवा लेते। प्रसव की तारीख नजदीक है, डर है कि कहीं बच्चे की जान को कोई खतरा न हो।

बाहर से कारोना की जांच करवाएं तभी होगा प्रसव

संध्या ने बताया कि कई बार अस्पताल के चक्कर काटे तब जाकर चिकित्सक ऑपरेशन करने के लिये माने। लेकिन अब उनका कहना है कि यहां कोरोना जांच नहीं हो सकती। बाहर से पहले जांच करवा कर लाएं तभी प्रसव होगा। निजी अस्पताल में जांच महंगी है, मुश्किल घड़ी में परेशानी बढ़ती ही जा रही है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जल्द ही इन मामलों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.