New Ad

सीएम योगी ने 35818 ग्राम रोजगार सेवकों के खाते में 225 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के ग्राम रोजगार सेवकों को आज बड़ा तोहफा दिया। सीएम योगी ने मनरेगा के 35818 ग्राम रोजगार सेवकों को उनका बकाया मानदेय दी। अपने सरकारी अवास से सीएम योगी ने डीबीटी के जरिए 35818 ग्राम रोजगार सेवकों के खाते में 225.39 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। पैसे ट्रांसफर करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रदेश भर के ग्राम रोजगार सेवकों से जुड़ें और

उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह तथा राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह तथा सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम-11 के अफसर तथा मंत्री थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ ने तीन साल का बकाया मानदेय देने पर आभार जताया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश कुमार सिंह प्रदेश, प्रदेश प्रभारी कमलेश कुमार गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार मिश्रा और संगठन मंत्री मो. इस्माइल ने कहा है कि सरकार ने 37000 ग्राम रोजगार सेवकों के साथ न्याय किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को 36 हजार मनरेगा ग्राम सेवकों के बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया। मुख्यमंत्री ने डायरेक्ट बैंक ट्रान्सफर के तहत 225 करोड़ रुपए की धनराशि मनरेगा ग्राम सेवकों के अकाउंट में ट्रांसफर की। साथ ही मुख्यामंत्री ने ग्राम सेवकों से अपील की कि वे लोग अपने अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया करवाएं।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान मनरेगा श्रमिकों को संबोधित करते हुए बताया कि 35818 रोजगार सेवकों को आज 225.39 करोड़ की राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया। यह रोजगार सेवक मनरेगा के काम की मॉनिटरिंग करते हैं। नवंबर 2016 से ही इनका मानदेय बकाया था। पिछली सरकार ने यह व्यवस्था की थी कि विकासखंड के प्रशासनिक मद से इनका भुगतान हो, लेकिन प्रशासनिक मद में पैसा न होने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा था। सरकार ने इनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए डीबीटी के माध्यम से रोजगार सेवकों के बकाया मानदेय का भुगतान किया है। पहले इनकी मानदेय की राशि 3630 रुपए प्रतिमाह थी, अब इस सरकार ने इसे 6000 रुपए प्रति माह कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश मनरेगा में देश भर में सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहा है। अभी के आंकड़े के हिसाब से करीब 22 लाख लोगों को मनरेगा में काम दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कन्नौज, वाराणसी, और गोरखपुर के ग्राम सेवकों से भी बातचीत की। उन्होंने ग्राम सेवकों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार से जोड़ें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक मजदूर को साल में 100 दिन का रोजगार मिलना तय हो।

इस दौरान ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम-11 के अफसर मौजूद थे। ग्राम सेवकों के बकाया भुगतान के लिए मुख्यमंत्री ने सभी की सराहना भी की

Leave A Reply

Your email address will not be published.