New Ad

उत्तर प्रदेश के सभी टोल प्जाजा पर आज रात से शुरू हो जाएगी वसूल

0

नई दिल्ली : लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में रविवार रात 12 बजे से टोल टैक्स की वसूली शुरू हो जाएगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यूपी पश्चिमी लखनऊ के क्षेत्रीय अधिकारी ए. बासित ने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर ऐसा किया जा रहा है। बीते 25 मार्च से टोल वसूली पर रोक लगी थी। क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा 20 अप्रैल को 00:01 बजे से टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली शुरु होगी। इस दौरान उपभोक्ताओं को फास्ट टैग व ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। केवल कैश लाइनों में ही कैश लिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना से बचाव के सारे उपाय अपनाए जाएंगे। इस के लिए सभी संबंधित डीएम को सूचित किया गया है।

बता दें कि बीते 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद 23 मार्च से यूपी में योगी सरकार ने 18 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया था। इसके दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया। इस दौरान टोल टैक्स वसूली पर रोक लगा दी गई थी। अब केंद्र के साथ प्रदेश की योगी सरकार ने लॉकडाउन के बीच 20 अप्रैल से राहत देने का कदम उठाया है। वहीं योगी सरकार ने 11 प्रकार के उद्योगों को सशर्त खोलने की छूट दी है।

गुड़गांव-फरीदाबाद रोड टोल प्जाजा पर अभी संशय

गुड़गांव-फरीदाबाद रोड पर बंधवाड़ी के समीप बने टोल पर 3 मई तक टोल वसूली नहीं होने की संभावना है। यह टोल राज्य सरकार के अधीन आता है। हालांकि इस संबंध में लिखित आदेश का इंतजार है। नैशनल हाइवे पर बदरपुर फ्लाईओवर के लिए फरीदाबाद के सराय ख्वाजा में टोल प्लाजा बना है। आमदिनों में यहां पर रोजाना 50 हजार से अधिक वाहन टोल देकर गुजरते हैं।

एनएचएआई के टेक्निकल मैनेजर धीरज ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार 20 अप्रैल को बदरपुर टोल शुरू किया जा रहा है। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए जरूरी इंतजामों के साथ ही टोल प्लाजा को शुरू किया जाएगा। टोल वसूली एनएचएआई के मार्गों पर होगी।

हरियाणा में 3 मई तक राहत

वहीं हरियाणा सरकार 3 मई तक टोल वसूली नहीं करेगी। हरियाणा सरकार जिन 15 मार्गों पर 3 मई तक टोल वसूली नहीं करेगी, उनमें केएमपी एक्सप्रेस वे भी शामिल है। एनएच 19 और केजीपी एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की वसूली शुरू होगी। केजीपी एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स वसूल करने वाली कंपनी के एक अधिकारी विजय तिवारी ने बताया कि 20 अप्रैल की आधी रात से टोल वसूली शुरू होगी। टोल वसूली के लिए स्टाफ को सूचना जारी कर दी गई है। नैशनल हाइवे पर टोल टैक्स वसूल करने वाली कंपनी के एक अधिकारी ने भी इसकी पुष्टि की है

Leave A Reply

Your email address will not be published.