कोविड-19 से 13 लोगों की हो चुकी मौत, देश के लिए यह एक बड़ी चुनौती
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 869 हो गयी है। वहीं अब तक वायरस की चपेट में आए 13 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के 48 जिले कोरोना से प्रभावित है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 48 जिलों में कोरोना संक्रमित 869 मरीज हैं, और 74 संक्रमित लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि पीलीभीत, हाथरस और महाराजगंज में कोरोना के मामले आए थे लेकिन अब वहां कोई संक्रमित नहीं है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को 3200 नमूने एकत्र किए गए और उनमें से 2962 परीक्षण किए गए। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 से 13 लोगों की मौत हो चुकी हैं। देश के लिए यह एक बड़ी चुनौती है। सरकार अपना हर संभव कोशिश कर रही है। लेकिन अभी तक इसका
वेक्सिन ना मिलने के चलते दूनिया में लोखों लोगों की मौत हो चूकी है। बात करें उत्तर प्रदेश की प्रयागराज और बरेली की तो कोरोना से संक्रमित कुछ लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। आगरा में पांच, मुरादाबाद में दो तथा लखनऊ, कानपुर, बस्ती, मेरठ, बुलंदशहर और वाराणसी इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। इन सब जिलों में एक एक मौत हुई है। बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1007 नए मामले सामने आये और 23 लोगों की मौत हुई है। वहीं क्वारेन्टीन किए गए लोगों की कुल संख्या 10814 है, और 1025 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है