New Ad

Bahraich News

0

नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ

अध्यक्ष आनन्द मोहन महामंत्री उमेश त्रिपाठी ने किया नेतृत्व।

बहराइच :  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद बहराइच के प्रतिनिधिमंडल ने आनन्द मोहन मिश्र जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बहराइच अजय कुमार गुप्ता से मिलकर उन्हें बुके, प्रतीक चिन्ह एवं महासंघ की पत्रिका भेंट कर जनपद में उनके आगमन पर शिष्टाचार भेंट कर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,बहराइच ने महासंघ के पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त किया। महासंघ के प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी, जिला संगठन मंत्री विवेक सिंह, जिला संयुक्त महामंत्री रवि मोहन शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष सुरूर अख्तर जिला उपाध्यक्ष रूपाली शरण श्रीवास्तव , जिला संयुक्त मंत्री प्रतिमा पाण्डेय, जिला मंत्री बृजेंद्र मिश्रा, जिला मंत्री चंद्रेश राजभर, जिला मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मिश्र, संयोजक फखरपुर घनश्याम मिश्र, संयोजक बलहा दुर्गादास पटेल ,संयोजक तजवापुर आशीष शुक्ल, सहसंयोजक नवाबगंज नफीस कादरी, दिलीप कुमार एवं अनीस अहमद सहसंयोजक महसी  अशोक कुमार द्विवेदी एवं सह संयोजक फखरपुर मिथिलेश कुमार मिश्र सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं अजय गुप्ता

बहराइच : जनपद में स्थानांतरित होकर आए बीएसए अजय कुमार गुप्ता अपने काम से अपनी पहचान बनाने पर भरोसा करते हैं सीतापुर जनपद सहित जहाँ पर भी इनकी नियुक्ति सरकार ने की है हर हर क़दम पर सरकार की मंशा का पालन करते हुए बेहतरीन कार्य किया है शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना हमेशा इनकी प्राथमिकता में रह है।किसी के दबाव में न रहकर शासन की मंशा इनके लिए सबसे बड़ी है इनके जनपद में आने से जनपद में शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा अधिकारी कर्मचारी सहित तमाम शिक्षक इनके साथ काम करके जनपद में शिक्षा का बेहतर माहौल बनाएंगे।

शत प्रतिशत पौध रोपण का लक्ष्य प्राप्त करें विभाग: जिलाधिकारी 

 

बहराइच : प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में 30 करोड़ वृक्षारोपण जन आन्दोलन लक्ष्य के सापेक्ष जनपद के लिए निर्धारित 58 लाख 70 हजार पौधरोपण के शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पर्यावरण समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि नर्सरी से उठान किये गये पौधों का 04 जुलाई 2021 को शत प्रतिशत पौधरोपण किया जाय। किसी भी दशा में पौधे खराब न होने पाये यदि सत्यापन के दौरान उठान किये गये पौधों की शत प्रतिशत वृक्षारोपण न पाये जाने पर सम्बन्धित विभाग की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कठोर कार्यवाई की जायेगी।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि वृक्षारोपण के लिए विभिन्न विभागों को निर्धारित किये गये लक्ष्य के सापेक्ष स्थानवार रोपे जाने वाले पौधों की संख्या का विवरण यथाशीघ्र उपलब्ध करायें। साथ ही रोपे गये पौधों की सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबन्ध किये जाय। सभी विभाग अधिक से अधिक पौधरोपण की कार्ययोजना का धरातल पर क्रियान्वयन कराये ताकि जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति की जा सके। बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह ने बताया कि शासन द्वारा निर्देश दिये गये है कि कोविड-19 संक्रमण से दिवंगत लोगों की स्मृति में प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्मृति वन की स्थापना की जाय। स्मृति वन में ग्राम पंचायत में कोविड-19 संक्रमण से प्रत्येक मृतक के नाम से पौधे रोपे जाय।

इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीओ सिटी विनय कुमार दुबे, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, एसएसबी के कमाण्डेंट तपन कुमार दास, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह, उपनिदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, सहायक निदेशक रेशम एस.बी. सिंह, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, एआरटीओ (प्रशासन) वीरेन्द्र सिंह, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, डीएचओ पारसनाथ, ईओ पवन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.