New Ad

Barabanki News

0

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

 

बाराबंकी : जिलाधिकारी डाॅ. आदर्श सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु किये जा रहे कार्यो, प्रयासों के संबंध में विस्तृत रूप गहन समीक्षा करते हुए जनपद में कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति, गैस पाइप लाइन, वैक्सीनेशन, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, निगरानी समिति, बैड के बारे में समीक्षा करते आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। संक्रमण की रोकथाम के लिए सैम्पलिंग कार्य को तेजी से कराने, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की टीम द्वारा स्वास्थ्य मॉनिटरिंग करते हुए मैडिकल किट उपलब्ध कराने, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, कोविड वैक्सीन लगाए जाने आदि कार्यो को तेजी से कराया जाए। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए कोविड के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारीएकता सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅबीकेएस चैहान, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बड़े मंगल पर हुआ भण्डारा

बाराबंकी : श्रीगुरु चरन सरोज रज, निजमन मुकुरु सुधारि। बरनउं रघुबर बिमल जसु, जो दायक फल चारि।। बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार। बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।। उक्त गूंज नगर पंचायत बंकी के कमल बिहार कालोनी में ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर समाजसेवी आशीष यादव द्वारा आयोजित भण्डारे पर सुनायी पड़ी। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सैकड़ो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मुख्य रुप से सचिन सिंह, शिवकरन यादव, रामू, सूरज शर्मा, रामू, रवि पाठक, सत्येन्द्र यादव सहित कई भक्त मौजूद रहे।

एबीवीपी ने विद्यार्थियों से चलाया सम्पर्क अभियान

बाराबंकी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 15 जून से 20 जून तक व्यापक स्तर पर विद्यार्थियों से संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यआकाश पटेल रूद्र ने बताया कि एबीवीपी बाराबंकी कार्यकर्ताओ के द्वारा जिले भर में पाँच हजार नए विद्यार्थियों से पाँच दिन के अभियान में संपर्क करने का लक्ष्य लिया है। यह संपर्क अभियान व्यक्तिगत दूरभाष, ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से किया जा रहा है। संपर्क अभियान के पहले दिन जिले भर में कुल 943 छात्र-छात्राओं से संपर्क किया गया। विद्यार्थियों से संवाद के दौरान कोरोना के विषय में जानकारी, बचाव के उपाय, सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई।

इसके साथ ही विद्यार्थियों को ऑनलाइन के माध्यम से जो कक्षाएं चल रही हैं उन में आने वाली समस्याएं या कॉलेज प्रशासन या अध्यापकों द्वारा कोई भी समस्याएं आ रही हैं तो उन्हें विद्यार्थी परिषद नोट कर उनका समाधान करेगी। संवाद के दौरान आगामी समय में शिक्षा एवं आर्थिक सामाजिक विषयों पर सुझाव भी मांगा गया व सभी छात्रों का बॉयोडाटा भी डायरी में नोट किया गया और कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला के 13 इकाई से इस अभियान के 17 नगर अभियान प्रमुख बनाए गए हैं इसी के साथ पूरे जिले भर में 94 कार्यकर्ता संपर्क अभियान में लगे हुए है। इस अभियान में प्रान्त सह मंत्री भावना वर्मा, खुशी वर्मा, अवंतिका रावत, अनुष्का त्रिपाठी, निशांत द्विवेदी, उत्कर्ष सिंह, दुर्गेश वर्मा, शशांक बाजपाई, योगेंद्र मौर्य आदि कार्यकर्ताओ ने फोन के माध्यम से विद्यार्थियों से संपर्क किया।

जारी रहा वृक्षारोपण अभियान

बाराबंकी : ग्रीन गैंग पर्यावरण सेना द्वारा संचालित पन्द्रह दिवसीय विजय स्मृति वृक्षारोपण अभियान के दसवें दिन पेड़ लगाएंगे, पेड़ लगवाएंगे, पेड़ बचाएंगे का संकल्प लेते हुए अनेक स्थान पर नवनिर्वाचित जन-प्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। विकास खण्ड दरियाबाद के ग्राम पिपरौली में ग्रीन गैंग अभियान के तहसील प्रभारी आशीष सिंह के नेतृत्व में पर्यावरण सैनिक अमित कुमार की प्रेरणा से नव-निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य मायाराम ने पर्यावरण सैनिक दुर्गेश, दिलीप व हिमांशू के साथ औषधीय गुणों से परिपूर्ण नीम का पौध रोपण किया। नीम रोपण के बाद अमित कुमार ने कहा कि वृक्ष है तो जीवन है, जल जंगल जमीन का संरक्षण हमारा कर्तव्य है। ग्राम पंचायत सदस्य मायाराम ने ग्रीन गैंग के विजय स्मृति वृक्षारोपण अभियान की सराहना करते हुए अन्य विजयी जनप्रतिनिधियों से अपनी जीत की याद को अमर बनाने के लिए वृक्षारोपण करने की अपील की है।

कार्यकर्ताओं केक काटकर मनाया विधायक गौरव का जन्मदिन

मसौली बाराबंकी : जैदपुर विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक गौरव रावत का जन्म दिन मंगलवार को सपा पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने बड़ी धूमधाम के साथ मनाया एवं केक काटा कर लम्बी आयु की कामना करते हुए बधाई दी। विधानसभा जैदपुर के विकास खण्ड मसौली के ब्लाक कार्यालय पर मंगलवार को विधायक गौरव रावत के जन्म दिन के अवसर पर केक काट कर खुशीय मनाई।इस मौके पर सपाके ब्लाक अध्यक्ष पिन्कू सैनी ने कहा कि सपा विधायक गौरव रावत लोकप्रिय,युवा एवं ईमानदार विधायक है। जिसके बदौलत क्षेत्र का नवजवान वर्ग विधायक जी के सरल स्वभाव के कारण सभी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है।

सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव प्रशंसा करते हुए कहा कि यादव का कार्यकाल भूलया नही जा सकता है। जिनके शासन में विकास को अच्छी गति मिली थी।तथा देश की तरक्की के लिए कई अच्छे कामों को अंजाम दिया था। जिसको जनता हमेशा याद करती है। लेकिन वर्तमान सरकार से जनता पूरी तरह त्रस्त है जिसको लेकर आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता सपा का साथ देगी और पूर्ण बहुमत से सपा सरकार बनेगी। इस मौके पर ब्लाक महासचिव सरवण यादव, अमित यादव, सतीश शर्मा, जमील भाई, तौकीर खान, अमित रावत, सौरव श्रीवास्तव, रवि रावत, ननकू गौतम बीडीसी, शमशेर, ललित शर्मा, इरशाद, अख्तर आदि लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.