New Ad

Saharanpur News

0

हलालपुर में निगम की 60 लाख की जमीन कब्जा मुक्त

सहारनपुर : नगर निगम द्वारा अपनी समपत्तियों के सत्यापन अभियान की श्रंखला में मंगलवार को हलालपुर में निगम संपत्तियों का सत्यापन किया गया। अनेक संपत्तियों से अवैध कब्जे हटवाकर उन्हें कब्जा मुक्त कराया गया। कब्जामुक्त करायी गयी संपत्ति का बाजार मूल्य करीब 60 लाख रुपये बताया जा रहा है। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर नगर निगम द्वारा इन दिनों निगम की संपत्तियों का सत्यापन किया जा रहा है। मंगलवार को सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने निगम के नायाब तहसीलदार जनेश्वर प्रसाद और लेखपाल महेन्द्र शर्मा व शिवकुमार सैनी को साथ लेकर हलालपुंर में निगम की संपत्तियों का सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान अनेक संपत्तियों पर लोगों का अवैध कब्जा पाया गया। जिसे हटाकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।

सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि मंगलवार को निगम द्वारा हलालपुर में पैमाइश के दौरान निगम की संपत्ति खसरा नंबर 203 खलियान की 0.359 हेक्टेयर, खसरा नंबर 201 आबादी की 0.092 हेक्टेयर, खसरा नंबर 206 तालाब की 0.061 हेक्टेयर तथा खसरा नंबर 209 तालाब की 0.123 हेक्टेयर जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा पाया गया, जिसे तुरंत कब्जा मुक्त कराया गया। उन्होंने बताया कि कब्जा मुक्त करायी गयी भूमि का बाजार मूल्य करीब 60 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि निगम की संपत्तियों के सत्यापन का कार्य निरंतर जारी रहेगा।

निगम ने चलाया शमशानों-कब्रिस्तानों का सैनेटाइजेशन अभियान

सहारनपुर : नगर निगम द्वारा सैनेटाइजेशन अभियान के अंतर्गत मंलगवार को महानगर के समस्त शमशानों व कब्रिस्तानों को सैनेटाइज करने का विशेष अभियान चलाया गया। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों व प्रमुख बाजारों को सैनेटाइज करने के अतिरिक्त मंडी समिति रोड तथा रोस्टर के अनुसार वार्डो को भी सैनेटाइज किया गया। नगरायुक्त के निर्देश पर कोरोना को शहर से एक दम बाहर करने और संचारी रोगों से बचाव के लिए चलाये जा रहे सफाई, चूना छिड़काव व सैनेटाइजेशन अभियान के तहत मंगलवार को शहर के शिवपुरी, हकीकत नगर, जैन शमशान कलसिया रोड, लालदास बाड़ा, शिव विहार व नुमायश कैंप आदि सभी शमशानों तथा डबनी वाला, गोट्टेशाह, कुतुबशेर व मानकमऊ आदि कब्रिस्तानों और क्रिश्चियन कब्रिस्तान को सैनेटाइज कराया गया। इनके अतिरिक्त सभी कंटेनमेंट व आंशिक कंटेनमेंट जोन, मंडी समिति रोड व प्रमुख बाजारों को सैनेटाइज कराया गया।

मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि रोस्टर के अनुसार मंगलवार को वार्ड 09 ग्वालिरा, वार्ड 36 सिराज काॅलोनी, वार्ड 18 लेबर काॅलोनी, वार्ड 34 इलाहीपुरा, वार्ड 44 कुतुबशेर, वार्ड 42 नुमाइश कैंप व वार्ड 68 आली आहग्रान में सैनेटाइजेशन कराया गया। इसी प्रकार सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानों के साथ साथ रोस्टर अनुसार नौ वार्डो में फाॅगिंग भी करायी गयी। इन वार्डो में वार्ड 33 हसनपुर कदीम, वार्ड 35 जवाहर पार्क, वार्ड 36 सिराजकाॅलोनी, वार्ड 37 गिल काॅलोनी, वार्ड 38 न्यू माधोनगर, वार्ड 39 नाजिर पुरा, वार्ड 40 गुरुद्वारा रोड व वार्ड 41 शारदानगर दक्षिण शामिल है।

गागलहेडी पुलिस ने मुठभेड़ में 3 शातिर चोर किए गिरफ्तार

मधुमक्खी के 118 डिब्बे, एक पिकप गाड़ी व असलाह, कारतूस बरामद

सहारनपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नाप्पा के दिशा-निर्देशन में ज़िलें से अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धड़पकड़ को चलाए जा रहे अभियान में जनपद पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है। जनपद के विभिन थानों की पुलिस पिछले एक सप्ताह से लगातार मुठभेड़ कर बदमाशों को गिरफ़्तार करने में जुटी है। नानोता पुलिस से हुई मुठभेड़ की शुरुआत के बाद नगर व देहात थानों की पुलिस लगातार बदमाशों को पकड़कर ज़िलें को अपराध मुक्त करने में जुटी है। इसी क्रम में एसपी सिटी राजेश कुमार के कुशल निर्देशन व सीओ सदर के नेतृत्व में थाना गागलहेड़ी प्रभारी सतेंद्र कुमार रॉय को पुलिस टीम के साथ बड़ी सफ़लता मिली है।

थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार राय ने मुखबिर की ख़ास सूचना पर मुठभेड़ के बाद 3 शातिर चोरों शहजाद पुत्र इकराम निवासी नन्हेड़ा बुड्डाखेड़ा थाना नागल, राशिद पुत्र इकराम निवासी सिकरोडा थाना भगवानपुर ज़िला हरिद्वार उत्तराखंड व विशाल पुत्र सतीश निवासी झबरेड़ा ज़िला हरिद्वार उत्तराखंड को गिरफ़्तार किया है, पुलिस ने इनके पास से चोरी के मधुमक्खी के 118 डिब्बे, एक पिकप गाड़ी,  एक तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, 2 जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस बरामद किये, पुलिस के अनुसार तीनों अभियुक्तों का लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी है, पकड़े गये शातिर चोरों के 2 साथी फ़रार होने में कामयाब रहें जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है, थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि 59 डिब्बे हरियाणा से चोरी  हुए बरामद किए गये गए है, पकड़े अभियुक्त गैग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है, ऐसे गैग व अपराधियों को क्षेत्र में किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जाएगा, पुलिस टीम फ़रार अभियुक्तों की गिरफ़तारी में लगा दी गयी है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ़तार कर लिया जाएगा।  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार रॉय, उपनिरिक्षक भोले शंकर, उपनिरिक्षक मुकेश दिनकर, उपनिरिक्षक प्रमोद कुमार,  हैड-कॉन्स्टेबल उत्तम राठी, कॉन्स्टेबल अनुज सिरोही, विनीत तोमर शामिल रहें।

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई अपराध गोष्ठी

सहारनपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर डॉक्टर एस चन्नाप्पा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया  जिसमें अपराध की रोकथाम, वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी, विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निस्तारण करने के संबंध मेंआवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, इस दौरान एसएसपी ने पुलिस व जनता के बीच बेहतरसमन्वय, आमजन के साथ जुड़ाव और अच्छा व्यवहार कायम रखने के लिए समस्त पुलिस को निर्देशित किया गया, अपराधियों पर पकड़ मजबूत करने तथा आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय कायम रखने के लिए विशेष कार्ययोजना पर चर्चा की गई, उक्त गोष्ठी में समस्त राजपत्रित अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.