New Ad

डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली ‘बिग बी’ की पहली फिल्म होगी ‘गुलाबो सिताबो

0

लखनऊ : कोरोना महामारी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी तगड़ी चोट मारी है। लाॅकडाउन के चलते पिछले करीब दो महीने से कोई भी बाॅलीवुड फिल्म सिनेमाघरों तक नहीं पहुंची है। जबकि कई फिल्म बनकर रिलीज के लिए तैयार हैं। अभी कोरोना की इस पिक्चर का क्लाइमेक्स क्या होगा, किसी को नहीं पता। इसीलिए अब अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ के डायरेक्टर ने इसे सिनेमाघरों के बजाय डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज करने का ऐलान किया है।

यह फिल्म अब अमेजन प्राइम वीडयो पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रीमियर 12 जून को होने वाला है। बिग बी के कॅरियर की यह पहली फिल्म होगी जो थियेटर्स के बजाए डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।

अमिताभ बच्चन ने इसे बहुत ही अलग और नया अनुभव बताया है। इस मुद्दे पर उपजे विवाद और चर्चाओं के बीच सदी के महानायक ने कहा, सरवाइव करने के लिए जरूरी है कि बदलाव को गले लगाया जाए। बता दें कि इस गुलाबो-सिताबो के बाद विद्या बालन की ’शकुंतला देवी’ और अक्षय कुमार स्टारर ’लक्ष्मी बम’ को भी ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी चल रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.