भाजपा अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग।
लखनऊ : भाजपा अल्पसंख्यक केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला वा नगर के पद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि मंदिर मस्जिद चर्च और गुरुद्वारा में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंस का मतलब आपस में एक दूसरे से दूरी बनाए रखना है जिसकी आज बहुत सख्त जरूरत है। साथ ही साथ उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि मास्क का प्रयोग हर व्यक्ति को करना चाहिए। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आज से ही सभी धार्मिक स्थलों को खुलने की इजाजत दी गई है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सैयद अली रजा जैदी (अमीश) जिला उपाध्यक्ष लखनऊ ने भी मंत्री जी से बात की और अपनी ज़िम्मेदारी निभाई सैयद अली रज़ा जैदी ने इससे पहले भी लाक डाउन में काफी सेवा कार्य किया।