लखनऊ : राष्ट्रीय मासिक पत्रिका एवं *वेब पोर्टल रिपोर्टर कवरेज* ने करामत मार्केट निशातगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में कोरोना योद्धा सम्मान के अंतर्गत पत्रकारो, छायाकारो, पुलिसकर्मियों,डॉक्टरों एवं समाजसेवियों को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैय्यद महमूदउर रहमान प्रदेश अध्यक्ष सर्व समाज व्यापार मंडल ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रदीप सिंह बब्बू प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुरलीधर आहूजा समाजसेवी एवं अब्दुल वहीद रहे कार्यक्रम के आयोजक रिपोर्टर कवरेज के संपादक इमरान खान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन संजय गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो ने कोरोना काल में हुये लॉक डाउन में जन सेवा करने वाले विभिन्न कोरोना योद्धाओ को अंगवस्त्र , सम्मान पत्र, कोरोना योद्धा मैडल देकर सम्मानित किया जिनमे मुख्यतः प्रभारी निरीक्षक महानगर श्री यशकांत सिंह, एस आई असलम खान, तेज बहादुर,मोहर अली, महेंद्र सिंह,अवनीश यादव,हेड कॉस्टेबल अरुण यादव, कॉस्टेबल बसारत हुसैन,डॉ ब्रजेश,श्री शाहिद सिद्दीकी ब्यूरो चीफ DNN उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, कुदरत उल्ला खां टीम इंसानियत वेलफेयर सोसायटी, श्री अजहर हुसैन,सचिव रूबरू फाउंडेशन, श्री मुर्तजा अली अध्यक्ष शराब बंदी समिति, निगहत खान सरपरस्त टीम लखनऊ,श्री जुबेर अहमद वरिष्ट पत्रकार, श्री सज्जाद बाकर छायाकार ,श्री वामिक खान अध्यक्ष उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन, श्री शहजादे कलीम, अध्यक्ष टीम केयर इंडिया रिसर्च फाउंडेशन,श्री विजय गुप्ता वरिष्ठ छायाकार, श्री आबिद अली कुरेशी समाजसेवी, श्री अलीम कशिश पत्रकार, श्री एहसन रईस पत्रकार ,श्री तौसीफ हुसैन वरिष्ठ पत्रकार ,श्री जितेंद्र कुमार खन्ना वरिष्ठ पत्रकार ,श्री जमशेद सिद्दीकी रेडियो जॉकी FM रेनबो, श्री आरिफ मुकीम वरिष्ठ छायाकार, श्री पंचदेव यादव, मोहम्मद कलीम पत्रकार ,श्री माधव प्रसाद (बस्ती) पत्रकार ,मोहम्मद शहाबुद्दीन एडवोकेट, श्री संदीप कुमार DNN न्यूज़ चैनल कैमरामैन ,श्री केशव राम गुप्ता पत्रकार, श्री नरेश चंद्र रानू युवा भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता आदि रहे।उक्त कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन किया गया तथा सभी अतिथि मास्क लगाकर उपस्थित रहे एवं समय समय पर सैनिटाइजर का भी प्रयोग भी करते रहे।