New Ad

पांच लाख के इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम के घर गरजा पीडीए का बुलडोजर

0

प्रयागराज: उमेश पाल हत्या कांड के बाद प्रदेश सरकार लगातार अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कस रहा है।अपराधियों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इतना ही नहीं हत्याकांड में शामिल शूटरों के मकानों को चिन्हित करके उन पर बुलडोजर भी चलाया जा रहा है। सोमवार को उमेश पाल हत्याकांड में शामिल गुलाम हसन के मकान को जमींदोज कर दिया गया। शूटर मोहम्मद गुलाम का तेलियरगंज स्थित मकान और चार दुकानों पर पीडीए के बुल्डोजरो से जमीदोज कर दिया है।मौके पर पीडीए के अधिकारी और भारी सुरक्षा में पुलिस की तैनाती की गई है।

बता दें कि यह वही गुलाम है जिसने 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने के दौरान इलेक्ट्रिक की दुकान में पहले से खड़ा था और बाहर निकल कर गोलियां चलाई थी। भाई राहिल हसन का कहना है कि प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई एकदम ठीक है।क्योंकि जिस तरीके से उमेश पाल की गोली मारकर हत्या की गई थी उसमें हमारा भाई गुलाम साफ तौर पर नजर आ रहा है। वही गुलाम की मां खुशनुमा का कहना है कि अगर गुलाम का एनकाउंटर हो जाता है तो हम लाश भी घर नहीं लाएंगे और उसका मुंह तक नहीं देखेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.