New Ad

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 30 अप्रैल एवं दस्तक अभियान 17 से 30 अप्रैल तक

0

सोनभद्र: जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की आध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की बैठक की गयी बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 30 अप्रैल तक एवं दस्तक अभियान 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 2023 चलाया जायेगा इस दौरान जिलाधिकारी ने चलने वाले अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में भी समीक्षा की इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान में जिन विभागों के जो भी जिम्मेदारियां दी गयी है वह उसका निर्धारित समय के अन्तर्गत पालन कराना सुनिश्चित करेंगें।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के नियंत्रण करना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है उन्होंने कहा कि अपने आस-पास साफ-सफाई कचरा निस्तारण व जल भराव को रोकने तथा शुद्ध पेयजल के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दिया जाय उन्होंने कहा कि नगर पालिका शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में जल की शुद्धता की भी समय-समय पर जाॅच करा ली जाये क्योंकि दूषित पानी पीने से कई तरह की बीमारियां होने की संभावना बनी रहती है इसके लिए उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि दूषित जल की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल संज्ञान लेकर उसकी जाॅच कराकर आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करायें।

उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस अभियान में शिथिलता या लापरवाही बरती जायेगी उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए उचित कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त अभियान को सफल बनाने में ग्राम प्रधान भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी को निभायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0जी0 यादव जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह जिला मलेरिया अधिकारी अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह खण्ड विकास अधिकारीगण ए0डी0ओ0 पंचायतगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.