New Ad

43 सपाइयों के खिलाफ मुकदमा

0

कानपुर : कन्नौज में ब्लाॅक प्रमुख चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दौरान उपद्रव में पुलिस ने 43 सपा समर्थकों को नामजद करते हुए 100-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने करीब 12 सपाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। खड़िनी स्थित ब्लाक मुख्यालय पर नामांकन प्रक्रिया के दौरान सपा व भाजपा समर्थक आमने-सामने आ गए थे। नामांकन न करने देने से नाराज सपाइयों ने ब्लाॅक के बाहर शासन व प्रशासन के विरोध में हंगामा किया। यहां फायरिंग के साथ पथराव भी हुआ। उपद्रव में पुलिस ने दिखाया कि प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह व एसआई सहित कई लोग चुटहिल हुए हैं।

प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह ने सपा नेता विजय विद्रोही, मौर्यश्री, अमित, गौरव, जीतू विद्रोही, पुष्पेंद्र, सुमित, प्रवनी, करन, दीपू, बबलू, संतोष, तेज सिंह, वीर सिंह, पुष्पेंद्र निवासी नगला तेज, मनोज यादव निवासी नगला चैनू, डंपी यादव निवासी सौरिख, सरफुद्दीन मंसूरी इस्लाम नगर, सोनू यादव, भोला, मोहित यादव खानपुर, भुल्लन यादव भटपुरी, शेखर यादव सकरावा रोड, आलोक वर्मा छिबरामऊ, कपिल चौरसिया खड़िनी, टिल्लन नेकपुर, संदीप पाल बिरईपुर, रमेश, टिंकू हडै़या, बालस्टर नादेमऊ, बृजमोहन, शिवपाल सिंह, विशाल सिंह, सचिन, अजय दुबे, सुखदेव सिंह शेरपुर, जितेंद्र नगला डडुअन, दीपू, विपिन गुरसहायगंज, रामलखन नंदपुर, जय सिंह सिकरोरी तिर्वा, रामपाल सराय कायम के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। इसके साथ 100-150 लोगों को उपद्रवियों में शामिल किया गया है। पुलिस ने उपद्रव करने के आरोप में करीब 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

तालग्राम ब्लाॅक में प्रमुख पद के नामांकन के दौरान गुरुवार को बवाल के बाद पुलिस ने कस्बे के पांच सपाइयों को हिरासत में लिया है। इन्हें गुरसहायगंज कोतवाली को सौंप दिया गया। ब्लाॅक में उपद्रव के मामले में तालग्राम थाने के उपनिरीक्षक नन्हेंलाल ने सपा प्रत्याशी के पति और तीन सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बीडीओ रिकार्डिंग से अज्ञात लोगों को चिह्नित कर थाना प्रभारी कृष्णलाल पटेल ने शुक्रवार शाम चार बजे कस्बे में छापा मारा। इस दौरान पांच सपाइयों को हिरासत में लिया है। कई के घरों में दबिश दी गई। यह घर से फरार मिले।

पुलिस ने नामांकन के दौरान हुए बवाल के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए विपिन कुमार, दीपू कुमार निवासी गुरसहायगंज, सुखदेव निवासी शेखूपुर एरवाकटरा, औरैया, रामलखन निवासी नंदपुर खिरिया, वीर सिंह निवासी नगला तेज, जयसिंह निवासी सिकरौरी तिर्वा, डंपी यादव निवासी सौरिख, सरफुद्दीन खां निवासी इस्लाम नगर सौरिख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.