New Ad

बीमारी से पशु पालक परेशान लंपी वायरस का धमावा कहेर

0

कौशाम्बी। विकास खंड सिराथू के रामपुर धमावा में लैंपी वायरस बीमारी के लक्षण मिलने से गांव के पशु पालक परेशान है । लंपी वायरस के लक्षण मिले हैं। इससे पशुपालक परेशान हैं। हालांकि, लंपी संक्रमण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक सिराथू ब्लॉक क्षेत्र के रामपुर धमावा गांव के ग्रामीणों वैभव सिंह , धनंजय सिंह , राम दत्त उर्फ छोट्टा तिवारी , कल्लू पासवान आदि का आरोप है की गांव में पशुओं की बीमारी के कारण मवेशियों की लगातार मौतें हो रही है साथ ही दर्जनों मवेशी बीमारी की चपेट में है। जिससे ग्रामीण दहशत में है । ग्रामीणों में लंपी वायरस की चर्चा है हालाकि आधिकारिक पुष्टि नहीं है । बीमारी के चपेट में आए पशुओं की जानकारी पशुपालन विभाग के स्थानीय अधिकारियों को दी गई। लेकिन पशुओं का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.