New Ad

जानकीपुरम व निशातगंज में तीन अवैध निर्माण सील किये गये

0

लखनऊ। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में गुरूवार को जानकीपुरम में दो और निशातगंज क्षेत्र में एक अवैध निर्माण सील किया गया।
प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चैधरी ने बताया कि अमरीष चैधरी, सरोज देवी व अन्य द्वारा वेब सिटी हाॅस्पिटल के सामने नहर रोड, जानकीपुरम में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध निर्माण किया गया था, जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय में वाद संख्या-126/2022 योजित किया गया था। वहीं, जानकीपुरम विस्तार योजना के सेक्टर-7 में भूखण्ड संख्या-7/382 पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण किये जाने पर विहित न्यायालय में वाद संख्या-555/2022 योजित किया गया था। इन दोनों प्रकरणों में सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता शीतल प्रसाद के नेतृत्व में अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव एवं सुशील कुमार वर्मा द्वारा दोनों स्थलों को सील कर दिया गया। इसके अलावा प्रवर्तन जोन-6 के जोनल अधिकारी रामशंकर ने बताया कि संजय मिश्रा, प्रदीप मिश्रा व समीर मिश्रा द्वारा प्लाट संख्या-440/12, न्यू हैदराबाद, निशातगंज, लखनऊ में प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास कराये अवैध निर्माण किया गया था। अवैध निर्माण किये जाने पर इसके विरूद्ध वाद संख्या 746/2022 योजित किया गया था। उपरोक्त वाद में इस अवैध निर्माण को सील किये जाने के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेशों के अनुपालन में आज सहायक अभियंता ओंकार चैधरी के नेतृत्व में अवर अभियंता शिव कुंवर द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से उक्त निर्माण को सील किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.